वाराणसी: चर्चित महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बात

वाराणसी:  चर्चित महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बात

वाराणसी: शुक्रवार सुबह अपने चेंबर में डॉ शिल्पी राजपूत अर्दली बाजार स्थित उमंग मैटरनिटी एवं नर्सिंग होम की मालकिन ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने स्वयं को प्वॉइजन का इंजेक्शन लगा लिया। उन्हें हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं घरवाले प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए जहां पर उनको मृत घोषित किया गया। पुलिस के अनुसार मामला हाई प्रोफाइल है, सोसाइड नोट भी मिला है। साथ ही कहा कि पोस्टमार्टम एवं जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रात 1 .30 बजे लिखा सुसाइड नोट

15 तारीख रात को 1 .30 बजे शिल्पी द्वारा सुसाइड नोट लिखा गया था। जिसमे उन्होंने अपने पति डॉ डीपी सिंह के बारे में लिखते हुए कहा कि जिस पति के साथ मैंने 17 साल बिताए वह एक हैवान था। साथ ही अपने पुत्र के बारे में लिखते हुए कहा कि पुत्र उमंग सिंह आपराधिक दृष्टिकोण का है। जो कि मेरी मृत्यु करके प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करना चाहता है। जो भी हो पर हनुमान इज्जत बनाए रखे।

चेंबर का दरवाजा खोला तो डॉ शिल्पी मृत मिली

हम आपको बताते चले कि ड्राइवर के अनुसार डॉ शिल्पी ने घटना से पूर्व रात को गार्ड भेजकर उसे बुलाया था जब वह ऊपर पंहुचा तो उन्होंने कहा कि अच्छा नहीं लग रहा है। कंबल ले लो, नीचे चलूंगी फिर वह अपने चेंबर में चली गई और एक गिलास पानी मांगा और कहा तुम लोग चले जाओ। उसने यह भी बताया कि डॉ शिल्पी सुबह 10 बजे सोकर उठती थी। बताया कि इन सबके बाद उनकी चचेरी बहन निक्की आई एवं चेंबर का दरवाजा खोला तो वो मृत पड़ी मिली।

पति की हत्या की साजिश रचने का था आरोप

बता दे कि पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप डॉ शिल्पी पर लगा था। डॉ शिल्पी के पति सरकारी डॉक्टर थे पांडेयपुर इलाके में 13 सितम्बर 2007 को गोली मारकर उनकी हत्या को अंजाम दिया गया था। उसी मामले के संबंध में हत्या की साजिश रचने के आरोप में डॉ शिल्पी को 6 अन्य लोगों के साथ जेल हुई थी। उनको बाद में जमानत मिल गई थी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles