वाराणसी: यूपी के डिप्टी सीएम बोले, मंदिर भव्य बनाएंगे, तारीख राहुल गांधी बताएंगे

वाराणसी: यूपी के डिप्टी सीएम बोले, मंदिर भव्य बनाएंगे, तारीख राहुल गांधी बताएंगे

वाराणसी:शहर में लगातार किसी न किसी मंत्री के आने का सिलसिला इन दिनों जारी ही हैं। अभी 12 नवम्बर को पीएम मोदी द्वारा मल्टी मॉडल टर्मिनल का लोकार्पण किया गया था। जिस दौरान शहर में अनगिनत मंत्री एकत्रित हुए थे।

सर्वोच्च न्यायालय में है मामला

बुधवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शहर में थे उन्होंने कहा कि बाबर के नाम का स्मारक या इमारत श्रीराम जन्मभूमि पर नहीं बनेगा। जहां पर रामलला ने जन्म लिया वहां पर भव्य मंदिर बनेगा। आगे कहा कि यह मामला इस समय सर्वोच्च न्यायालय में है, इस कारण मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि मंदिर हम बनाएंगे और राहुल गांधी उसकी तारीख बताएंगे।

2019 चुनाव में देश की जनता देगी जवाब

बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान पर कहा कि हमारी पार्टी को यह पता है कि उसे क्या करना है। साथ ही अबू आसिम आजमी के बयान पर कहा कि कानूनी दृष्टि से कार्रवाई अमर्यादित भाषा के लिए की जाएगी। अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल जो लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए कर रहे हैं उन्हें 2019 के चुनाव में देश की जनता कड़ा उत्तर देगी।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार

बता दे कि उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया गया और कहा गया कि बनारस के विकास के बारे में चर्चा करने का उनको अधिकार नहीं है यदि केंद्र सरकार को सपा सरकार के कार्यकाल में साथ मिला तो काशी में समस्त प्रदेश विकसित होता। रामायण एक्सप्रेस प्रारम्भ होने पर डिप्टी सीएम ने पीएम एवं सीएम को मुबारकबात दी। वहीं उपमुख्यमंत्री अपने विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा गुरुवार को करेंगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles