वाराणसी के कैंट स्टेशन के पास हुआ धमाका, तेज़ आवाज से सहम उठा रेलवे परिसर
वाराणसी: शहर के अतिशंवेदनशील इलाको में शुमार वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सोमवार के शाम को हुए एक हलके धमाके से आस-पास का क्षेत्र दहल उठा, बताया जा रहा है धमाका सर्कुलेटिंग एरिया के पास स्थित पीसीओ के बगल में ऑटो स्टैंड के अंदर हुआ है।
हलाकि इस धमाके में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है पर इस घटना में एक कुतिया की मौत हो गयी है,और पुरे प्रकरण की जीआरपी द्वारा जांच की जा रही है।
इस वजह से हुआ धमाका
मौके पे मौजूद लोगो केअनुसार कुतिया कूड़े-कबाड़े के ढेर में से कुछ लेकर उसे मुँह में दबाकर भाग रही थी। इसी दौरान वह धमाका हो गया जिसमे कुतिया की मौत हो गयी जिसके बाद घटनास्थल पे पहुंचे लोगो ने सोचा की धमाके में कोई व्यक्ति हताहत हो गया है।
बताया जा रहा है कुछ लोगो ने कुछ दिन पहले ही यहाँ गेट के पास पटाका छोड़ा था, और उसी को शायद कुतिया कबाड़ से उठाकर लायी थी। इस घटना के सम्बन्ध में जीआरपी इंस्पेक्टर से बात करने पर उन्होंने बताया की मामले की जांच की जा रही है।इंस्पेक्टर के अनुसार फिलहाल वह सरकारी काम से ज्ञानपुर स्टेशन आये है, और लौटते ही मामले की गंभीरता से जांच कराएँगे।