वाराणसी कचहरी में वकीलों ने चौकियां हटाने पर खूब मचाया हड़कंप
वाराणसी: वकील जो की हमारे समाज में दूसरे के हक के लिए लड़ते दिखायी पड़ते हैं। जो हर बात की तह तक जाकर अनसुलझी गुथियों को सुलझाते नजर आते है। जो कि लोगों के लिए केस लड़ते है। वह खुद कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में आक्रोशित होते नजर आए।
वकीलों ने खूब मचाया हड़कंप
हम आपको बताते चले कि तमाम वकील उस वक्त आक्रोशित हो गए जब कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के पश्चिमी द्वार से वकीलों की चौकियों को हटवाया जाने लगा। सिर्फ इतना ही नहीं वकीलों द्वारा इस मामले को लेकर खूब हड़कंप मचाया गया। डीएम ऑफिस के गमलों को तोड़े जाने के साथ ही एसीएम चतुर्थ की कोर्ट में तोड़फोड़ भी की गई व चटाई भी वकीलों द्वारा फाड़ दी गई।
वकीलों द्वारा की गई नारेबाजी
वकीलों द्वारा इस मुद्दे को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं समस्त कचहरी पुलिस छावनी में देखते ही देखते बदल गई। अराजकता के चलते कलक्ट्रेट के समस्त ऑफिस सहित कोर्ट को भी बंद कर दिया गया।
कचहरी में पुलिस बल किया तैनात
ज्ञात करवा दे कि वकीलों की चौकियां कचहरी परिसर में थी। जिस पर वह अपना कार्य किया करते थे पर उन चौकियों को एसीएम चतुर्थ ने वहां से हटवा दिया। जिसको लेकर सभी वकीलों द्वारा खूब हड़कंप मचाया गया। वहीं इससे किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाए इसको लेकर पुलिस बल को कचहरी में तैनात कर दिया गया।
पहले से घोषित थी वकीलों की हड़ताल
वहां उपस्थित रहे समस्त वकीलों की यही मांग रही कि मुकदमा दर्ज करके एसीएम चतुर्थ को गिरफ्तार किया जाए। दूसरी तरफ आज पहले से ही सीतापुर मुद्दे को लेकर वकीलों की हड़ताल घोषित थी। कल बार की बैठक इसी मुद्दे को लेकर होनी है।