वाराणसी एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा
वाराणसी: सोमवार को टकटकपुर से एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश सीरगोवर्धनपुर निवासी अनिल यादव उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दो कारतूस सहित एक देसी पिस्टल व मोबाइल भी कल्लू के पास से बरामद कर उसे कैंट थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
मौके पर पहुंची एसटीएफ की टीम
हम आपको बताते चले कि एसटीएफ की वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी विनोद सिंह ने बताया कि खबर मिली थी कि अनिल यादव उर्फ कल्लू अपने एक साथी के साथ टकटकपुर चौराहा के पास मौजूद है। इस जानकारी के मिलते ही मौके पर एसटीएफ की टीम इंस्पेक्टर विपिन कुमार राय और अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में मौके पर जा पहुंची। वहीं जब कल्लू की घेरेबंदी की गई तो उसने दो राउंड फायरिंग की पर वह पकड़ा गया।
मौके से भाग निकला कल्लू का साथी
बता दे कि मौके से कल्लू का साथी भाग निकला। कल्लू से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने 2014 में रवि साहनी को गोली मारी थी एवं जेल गया था। इन सबके बीच ही वह अपराधियों की संगत में आया और 2016 में राजेश यादव सीरगोवर्धनपुर निवासी की हत्या के बाद से जेल में रह रहा था।
हत्या के लिए पंहुचा था डाफी बाईपास
तकरीबन तीन महीने पूर्व अपने साथी सुदीप यादव उर्फ गोलू और सत्यम सिंह के साथ जेल से छूटने के बाद लंका क्षेत्र के लौटूबीर मंदिर के समीप सितंबर 2018 में ट्रक चालक को गोली मार कर उससे 56 हजार रुपये लूट लिए थे। जिसके बाद से ही उसने एक .32 बोर की देसी पिस्टल खरीदी एवं मुंबई में जाकर रहने लगा था। ज्ञात करावा दे कि वह सीरगोवर्धनपुर और डाफी बाईपास क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने की इच्छा से वहां एक अपराधी की हत्या के लिए पंहुचा था वह कुछ कर पता इससे पूर्व ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।