वाराणसी: महमूरगंज के विराट ऐश्वर्या अपार्टमेंट में लगी आग, शहर भर में रही चर्चा
वाराणसी: मंगलवार की शाम महमूरगंज स्थित विराट ऐश्वर्या अपार्टमेंट के छठी मंजिल स्थित फ्लैट में आग लग गई। जिस कारण फ्लैट में सोये कक्षा 10 के छात्र की मौत हो गई। आग इतनी भीषड़ लगी थी कि एक किलोमीटर से ज्यादा दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। अपार्टमेंट के अन्य फ्लैटों में रहने वाले लोग भी आग लगने की वजह से भयभीत दिखे।
दम घुटने से ध्रुव की हुई मौत
बता दे कि कारोबारी संजीव तुलस्यान के फ्लैट में आग लगी थी घर में उनका पुत्र व पुत्री थे। दम घुटने से बेहोश 15 साल के बेटे ध्रुव को जब अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मृत्यु हो गई। बच्चों की मां किसी काम से बहार गई थी जब आई तब आग का पता चला। आग के कारण फ्लैट के सभी सामान जल गए। तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल सहित गेल के दस्ते ने आग पर काबू पाया। वहीं थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी की राहत और बचाव कार्य के दौरान हालत गंभीर हो गई।
कारोबारी के फ्लैट में मृत मिला पालतू कुत्ता
जब घटना की जानकारी दमकल कर्मियों को मिली तो वहां पहुंचे व बिल्डिंग से लोगों को सकुशल निकाला पर इन सबके बीच बिल्डिंग में फंसे रह गए एक बच्चे (ध्रुव तुलस्यान) ने दम घुटने की वजह से दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे सुरक्षा दस्तों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद देर शाम तक बिल्डिंग में और लोगों के फंसे होने की आशंका के बीच जांच पड़ताल भी की। कारोबारी के फ्लैट में इस दौरान एक पालतू कुत्ता भी मृत पाया गया।
ध्रुव की बहन को सकुशल बचा लिया गया
बता दे कि ध्रुव तुलस्यान (15) की मौत आग की इस घटना की वजह से हो गई एवं उसकी छोटी बहन मान्या (9) को सकुशल बचा लिया गया। ध्रुव की लाश देखकर जहां उसकी मां अचेत हो गई वहीं पिता बेसुध हो बैठ गए। संजीव के भाई और परिजन जो कि फ्लैट की चौथे मंजिल में रहते थे दंपति को बड़ी मुश्किल से संभाल रखे थे। वहीं हादसे के कारण ध्रुव की छोटी बहन मान्या सदमे में नजर आई जैसे ही उसे भाई की मृत्यु की खबर मिली वह जोर-जोर से रोने लगी।