वाराणसी यूपी कॉलेज के छात्रों और व्यापारियों में जमकर हुई पथराव सहित मारपीट
वाराणसी: मंगलवार की देर रात भोजूबीर सब्जी मंडी के समीप स्थानीय व्यापारियों व यूपी कॉलेज के छात्रों के बीच जमकर पथराव सहित मारपीट हुआ। छात्रों ने खूब हंगामा तो किया ही साथ ही तोड़फोड़ भी की।मौके से गुजर रहे कई वाहनों के शीशे पथराव के चलते टूट गए एवं राहगीरों को चोट आई।
चार छात्रों को लिया गया हिरासत में
बता दे कि घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कैंट शिवपुर, कैंट और सिगरा थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे और उपद्रवियों को लाठियां पटक कर खदेड़ा। चार छात्रों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है। वहीं व्यापारियों द्वारा आगाह किया गया कि अगर छात्रों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह बाजार बंद कर बुधवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दुकानों के शटर धड़ाधड़ नीचे गिराए गए
हम आपको बता दे कि सोमवार की शाम भोजूबीर सब्जी मंडी के पास के दुकानदारों से यूपी कॉलेज के कुछ छात्रों की तू तू मैं मैं के बाद मारपीट हुई थी। मंगलवार की रातभोजूबीर सब्जी मंडी के समीप के दुकानदारों से उन्हीं छात्रों का समूह मारपीट शुरू करने के साथ ही पथराव भी करने लगा। बाजार की दुकानों के शटर छात्रों का उपद्रव और अचानक शुरू हुए पथराव को देखते हुए धड़ाधड़ नीचे गिराए जाने लगे।
सीसी कैमरों की फुटेज से आरोपियों को किया चिह्नित
मौके पर शिवपुर थाने की पुलिस 100 नंबर पर मिली सूचना के आधार पर जा पहुंची साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कैंट सहित सिगरा थाने की फोर्स को भी बुलाया गया। इस मामले के संबंध में शिवपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को बाजार में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चिह्नित किया जाएगा व मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।