वाराणसी के महंत श्री राम ने की मोहन भागवत से मुलाकात, राम मंदिर निर्माण का उठाया मुद्दा
वाराणसी: आज शहर में दीनदयाल हस्तकला संकुल में आरएसएस और बीजेपी के पदाधिकारियों समेत 25 सहयोगी संगठनो की बैठक चल रही है जिसमे संत समाज के लोगो ने भी सिरकत की और संघ प्रमुख और भाजपा नेताओ को अपनी मांगो से अवगत कराया।
बैठक में वाराणसी और अन्य जिलों के संत समाज के लोग शामिल हो रहे है, और वह संघ प्रमुख मोहन भगवत से मिलने पहुंचे है। संत समाज के लोगो ने कहा की राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाएंगे और हमें सरकार से उम्मीद है की हमारी मांगो पे सरकार जल्द से जल्द विचार करके उनका समाधान करेगी।
अपनी मांगो को लेकर संघ प्रमुख से मिले संत
इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे महंत श्री राम महंत – “मारुती धाम काशी” ने हमसे बात करते हुए कहा की, हमने अपने मांगो को लेकर संघ प्रमुख और बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें अपने मांगो से अवगत करा दिया है। जिसको लेकर उन्होंने हमें आश्वाशन दिया है, की हमारे मामलों का जल्द ही समाधान कर दिया जायेगा हलाकि इस मामले पर अंदर क्या बात हुयी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी।