बीएचयू में मेस को लेकर विश्वविद्यालय और छात्रों में ठनी, धरनारत छात्रों से नहीं मिले पदाधिकारी
वाराणसी: शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच एक बार फिर से रार छिड़ गया है, इन दिनों बीएचयू में रोज़ाना ही कोई न कोई नया विवाद सामने आ जा रहा है जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच तकरार के मामले सामने आ रहे है। इसी क्रम में आज एक नया मामला सामने आया जिसमे छात्रों ने मेस को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा यदि हमारे समस्याओ का जल्द समाधान नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
इस बार मामला है मेस बंद किया जाना और अन्य मुलभुत सुविधाएं जिनको लेकर छात्र धरनारत हो गए है। दरसल पिछले वर्ष मेस के बकाए के भुगतान को लेकर बिरला “सी ” छात्रवास में मेस को बंद कर दिया गया है।
ये है पूरा मामला
दरसल हुआ यह की जब आज मेस में जब छात्र खाना खाने पहुंचे तो मेस बंद था, और जब छात्रों ने मेस बंद होने का पता लगाया तो पता चला कि विश्वविद्यालय ने पिछले पिछले वर्ष का भुगतान नहीं किया जिसके वजह से मेस को बंद कर दिया है।
फिर क्या था छात्र पढ़ाई छोड़ विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना देने लगे छात्रों का कहना है कि जब खाने के साथ अन्य हॉस्टल और छात्रों की अन्य समस्याओं को लेकर विश्व विद्यालय प्रशासन से बात करने गए तो विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने छात्रों से मिलने से इंकार कर दिया।