Varanasi Mayor के पति पर अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप
वाराणसी: Varanasi Mayor मृदुला जायसवाल के पति व भाजपा नेता राधाकृष्ण पर नगर निगम के कोतवाली जोनल अधिकारी अरविंद यादव ने अपशब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया है। सोमवार को उनके द्वारा टेलीफोन पर इसकी शिकायत शहर से बाहर गए नगर आयुक्त से की। अधिकारियों सहित कर्मचारियों भी इस मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही आक्रोशित है। उनके द्वारा इस मामले को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही हैं।
सदन का हॉल खोलने को लेकर है नाराज
वहीं जोनल अधिकारी ने बताया कि Varanasi Mayor और उनके पति बगैर सदन से पूछे एक दिन पूर्व टाउन हॉल स्थित सदन का हॉल खोलने को लेकर नाराज थे। रविवार को यहां पीएम के ‘मन की बात’ के दौरान प्रदेश के राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी की उपस्थित में ही यह कार्यक्रम संपन्न हुआ था। जब से रुद्राक्ष भवन नगर निगम सदन का हॉल तोड़कर बनाया जा रहा है तभी से सदन टाउन हॉल में चलता है। उनके द्वारा कहा गया कि Varanasi Mayor के पति ने अपशब्दों का उपयोग किया। जिस वजह से मैंने तीन बार इस पर आपत्ति दर्ज कराई। इस दौरान वहां पर पार्षद और अपर नगर आयुक्त रमेश चंद्र सिंह सहित Varanasi Mayor भी बैठे हुए थे। नगर आयुक्त को इस समस्त मामले की जानकारी दे दी गई है।
सदन की होती है अपनी मर्यादा
ज्ञात करावा दे कि वहीं जानकारों का कहना रहा कि सदन की अपनी मर्यादा होती है। किसी के लिए भी हॉल बगैर सदन से पूछे नहीं खोला जाना चाहिए। अगर यह प्रथा शुरू हो जाती है तो सदन हॉल की डिमांड दूसरे दल के लोग भी करेंगे। वहीं भाजपा गलियारों में चर्चा यह भी हो रही है कि क्वींस कालेज में 23 नवंबर को निगम के अधिकारियों ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की स्वच्छता रैली के दौरान Varanasi Mayor को अनदेखा किया था। Varanasi Mayor का नाम व फोटो कार्यक्रम के बैनर पर नहीं लगा था।