वाराणसी में Railway Group D Exam में चार साल्वर गिरफ्तार, इतने रुपये में तय था सौदा

वाराणसी में Railway Group D Exam में चार साल्वर गिरफ्तार, इतने रुपये में तय था सौदा

वाराणसी: जहां देखो वहां घोटालें और धोखाधड़ी की जा रही हैं। हर कोई न जाने किस सोच विचार में है जो कुछ विकास और रुपयों के लालच में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे डाल रहा है जिससे उसका समस्त जीवन ही दागदार हो जा रहा है।

चारों को भेजा गया जेल

हम आपको बताते चले कि बुधवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई रेलवे बोर्ड की Railway Group D Exam में सारनाथ स्थित हार्डवेयर नेटवर्किंग एंड कम्युनिकेशन सेंटर पर गिरफ्तार कर लिए गए। वहीं चारों की पहचान अमित चौधरी भागलपुर, पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के पिंटू मिद्या, पटना के संदीप कुमार व सागर राज के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा चारों को जेल भेजा गया।

चारों के प्रवेशपत्र मिले फर्जी

बता दे कि वहीं सेंटर संचालक विकास कुमार के अनुसार परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र परीक्षा के दौरान चेक करना प्रारम्भ किया गया। जब चार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र देखने को लेकर सक हुआ तो जांच की गई। तब सामने आया कि चारों के प्रवेशपत्र फर्जी है वह दूसरे की जगह पर परीक्षा में बैठे थे।

परीक्षा में बैठने के मिले थे 20 हजार

वहीं आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें परीक्षा में सम्मलित होने के लिए 20 हजार रुपये पटना निवासी साल्वर गिरोह के सदस्यों द्वारा दिए गए, सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें आने जाने का रेल टिकट सहित ठहरने का खर्च भी दिया गया। इन सबके साथ ही एक-एक लाख रुपये परीक्षा में सफल होने पर दिए जाते है। चंद रुपयों के लालच में किया गया यह कार्य आरोपियों के सारे जीवन पर भारी पड़ा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles