Robot 2.0 Review in Hindi: टेक्नोलॉजी और ग्राफिक्‍स में No.1 है अक्षय-रजनीकांत की फिल्‍म

Robot 2.0 Review in Hindi: टेक्नोलॉजी और ग्राफिक्‍स में No.1 है अक्षय-रजनीकांत की फिल्‍म

Robot 2.0 Review in Hindi: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 आज यानी 29 नवंबर को रिलीज हो गई है । फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है । पहली बार अक्षय कुमार किसी साउथ की फिल्म में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय का निगेटिव रोल है । फिल्म को साउथ के डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है वहीं इसके हिंदी वर्जन को करण जौहर प्रोड्यूर कर रहे हैं ।

करीबन 600 करोड़ के बजट में बनी 2.0 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन 50 करोड़ होने का अनुमान है.

हिंदी बेल्‍ट में इस फिल्म का उतना क्रेज नहीं दिखा रहा लेकिन साउथ बेल्‍ट और सिंगापुर, मलेशिया जैसे देशों में फिल्म की बुकिंग जोरदार होने की खबरें हैं। वहीं रिपोर्ट्स बता रही हैं की पाकिस्‍तान में भी 2.0 को लेकर खासा उत्‍साह है।

2.0 में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन भी लीड रोल में हैं । 2.0 ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए करीब 350 करोड़ की कमाई कर ली है।

Robot 2.0 Review in Hindi

2.0 भारतीय काल्पनिक विज्ञान पर आधारित फ़िल्म है, जिसका निर्देशन शंकर ने किया है। इसके लेखक शंकर और जयमोहन है। यह 2010 में प्रदर्शित हुई तमिल फ़िल्म एन्थिरन का दूसरा भाग है, इसमें रजनीकान्त, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं। ए॰ आर॰ रहमान ने फ़िल्म में संगीत दिया है। इस फिल्म को 14 भाषाओं में डब्ब किया गया हैं।

निर्देशक एवं लेखक: एस॰ शंकर
अभिनेता:रजनीकान्त, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन
बजट: 543 करोड़ भारतीय रुपया

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles