काशी में Bhairav Ashtami पर कटा 601 किलो का केक, बाबा का हुआ रुद्राक्ष श्रृंगार
वाराणसी: सभी भैरव मंदिरों में काशी में Bhairav Ashtami पर आयोजन किया गया। जिसमें 601 किलो का केक बाबा काल भैरव का पंचामृत स्नान करने के बाद काटा गया एवं भंडारे काभी आयोजन हुआ। रुद्राक्ष से श्रृंगार बटुक भैरव मंदिर में किया गया। वहीं ब्रह्म मुहुर्त में कालभैरव मंदिर में बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया।
विधि विधान से हुआ बाबा का श्रृंगार
हम आपको बता दे कि वहीं आयोजक नवीन गिरी ने बताया कि विधि विधान से बाबा का श्रृंगार किया गया। पूजन के बाद प्रसाद के रूप में मलाइयों और पूड़ी-हलवा का वितरण किया गया। वहीं भजन संध्या का आयोजन शाम के समय किया गया जिसमें भजन कीर्तन का लोगों ने खूब मन से आनन्द लिया। शुक्रवार को Bhairav Ashtami के अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी कमच्छा स्थित प्राचीन बटुक भैरव मन्दिर में बाबा बटुक भैरव जी का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने इस पावन मौके पर दिव्य झांकी का नयनाभिराम दर्शन किया।
अखंड भंडारे का हुआ आयोजन
मंगला आरती 11 बटुकों द्वारा प्रात: 5 बजे बाबा का रुद्राभिषेक के बाद महंत भास्कर पुरी के देख रेख में सम्पन्न कराई गई। जिसके बाद बाबा के दर्शन का क्रम दर्शनार्थियों द्वारा प्रारम्भ हो गया। मंगला आरती के बाद बाबा को विशेष स्नान कराने के बाद भव्य श्रृंगार सुबह 10 बजे किया गया। श्रद्धालुओं के लिये अखंड भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे 1008 बटुकों द्वारा भोजन करने के बाद किया गया, जो कि देर रात्री तक चला, हजारों श्रद्धालुओं ने जहां पर प्रसाद ग्रहण किया। पंचमकार (मीट, मछली, पूड़ी, बढ़ा और मदिरा) का भोग रात के 8 बजे 1008 बत्तियों की महाआरती के बाद किया गया।
भव्य आरती से हुआ कार्यक्रम का समापन
वहीं गोविंदेश्वर महादेव समिति की तरफ से Bhairav Ashtami पर कोडमदेश्वर भैरव का श्रृंगार सहित पूजन किया गया। भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। वहीं आदि काल भैरव नाथ केदार खंड में बाबा का श्रृंगार बड़ी शीतला धाम मंदिर स्थित बड़ी शीतला मंदिर में भी किया गया। बाबा का अभिषेक अर्चन आदि भी इस दौरान किया गया। वहीं मंडल की तरफ से शुक्रवार को लाट भैरव काशी यात्रा निकाली गई। जिसमें भक्त बड़ी तादात में सम्मलित हुए।