Shivpur से बाइक लूट कर भागा बदमाश, मुठभेड़ के बाद डीरेका में हत्थे चढ़ा
वाराणसी: शुक्रवार की रात में हुई मुठभेड़ में प्रमोद ने गिरफ्तारी से चंद घंटे पूर्व अपने साथी बनारसी यादव सहित Shivpur क्षेत्र में विजय पाल से बाइक लूटी एवं फायरिंग कर भाग निकला। इसकी एफआईआर Shivpur थाने में दर्ज कराई गई।
प्रमोद ने पुलिस पर की थी फायरिंग
हम आपको बता दे कि प्रमोद किराये के मकान में मंडुवाडीह क्षेत्र में रह रहा था। बीते अक्तूबर को 10 हजार के इनामी बदमाश तेतारू राजभर उर्फ जैद कुमार उर्फ जयप्रकाश को फूलपुर थाना के गजोखर बरजी मोड़ पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उस समय पुलिस पर फायरिंग कर प्रमोद भाग निकला था।
गिरोह का सरगना है प्रमोद
क्राइम ब्रांच के अनुसार, प्रमोद चौबेपुर के धौरहरा निवासी तेतारू जो कि 23 आपराधिक मामलों का आरोपी है के गिरोह का सरगना है। ज्ञात करावा दे कि यह गिरोह निम्नलिखित प्रकार के अपराधों के लिए कुख्यात है जिनमें गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली सहित अन्य जनपदों के देहात क्षेत्रों के सराफा कारोबारियों को लूटने, भाड़े पर हत्या करने और अवैध असलहों की बिक्री शामिल है। बता दे कि वहीं जिला जेल में तेतारू के साथ इस गिरोह का सदस्य संतोष राजभर निरुद्ध है, वहीं पुलिस को 25 हजार का इनामी बनारसी यादव, विनोदी और राजेश यादव की तलाश भी है। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2016 से प्रमोद फूलपुर पुलिस के लिए वांछित था एवं जरायम जगत में 2011 से सक्रिय था।
गोलियां की तड़तड़ाहत से डरे लोग
ज्ञात करावा दे कि जब अचानक गोलियां डीरेका स्थित एसटीपी के सामने तड़तड़ाने लगीं तो राहगीर और पास की कॉलोनियों में रहने वाले लोग डर गए। उन्हें अनुभव हुआ कि बदमाशों में गैंगवार हो गई। इसी दैरान पुलिस की तेजी से एक-एक कर आई कई गाड़ियों को देख लोगों को थोड़ी देर बाद माजरा समझ आया कि किसी बदमाश से मुठभेड़ हो रही है। वहीं तमाशबीन कुछ ही समय में इकट्ठा हो गए एवं फायरिंग के बारे में एक-दूसरे से पूछते रहे। एसएसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में बदमाश प्रमोद को टीम ने गिरफ्तार किया। आईजी रेंज एवं एडीजी जोन से टीम को पुरस्कृत कराया जाएगा।