काशी में गंगा की लहरों पर रोमांच का सैलाब, Nri Summit के उपलक्ष्य में नौका रेस
वाराणसी: जनवरी में होने वाले Nri Summit से पूर्व विभिन्न – विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। रोटरी क्लब की तरफ से रविवार को नौका रेस का आयोजन किया गया। गंगा में हो रही इस रोमांचकारी नौका रेस को देखने के लिए लोगों की भीड़ तकरीबन तीन किमी तक लगी रही।
30 टीमों ने कराया पंजीकरण
कुल 30 टीमों ने इस नौका रेस में पंजीकरण कराया था यह रेस राजघाट से राजेंद्र प्रसाद घाट तक हुई। राजघाट पर हरी झंडी एवं हवाई फायर करके इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पूरी ऊर्जा एवं जोश के साथ प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी नावों को दौड़ाया।
जल पुलिस ने खाली कराया तट
जैसे ही टीमों द्वारा रेस का प्रारंभ एक साथ चप्पू चलाकर किया गया वैसे ही उनके समर्थको ने डीजल इंजन की नावों से कुछ दूरी पर चलना प्ररम्भ कर दिया। उनके समर्थक उनका उत्साह वर्धन कर रहे थे। वहीं जल पुलिस पूरे गंगा तट पर आगे – आगे चलकर तट खाली करावा रही थी, वहीं टीमों का घाटों पर खड़े लोग तालियां बजाकर व हर हर महादेव के जयकारों के साथ उनका स्वागत कर रहे थे।
माल्यार्पण कर किया गया स्वागत
जब टीमें दशाश्वमेध घाट पहुंची उस समय लोगों द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। बता दे कि ललिता घाट की टीम, जिसमें विवेक, राहुल और कल्लू सम्मलित रहे को प्रथम पुरस्कार दिया गया। पांडे घाट की टीम जिसमें बबली, बाबू, नानू, आकाश व बबलू सम्मलित रहे को दूसरा विजेता घोषित किया गया। वहीं ललिता घाट की दूसरी टीम रही, जिसमें राधे, श्याम, कल्लू, जितेंद्र, गुरु और एवं गोपाल सम्मलित रहें को तृतीय पुरस्कार मिला।
रोटरी क्लब बचा रहा संस्कृति विरासत
हम आपको बता दे कि 21 हजार रूपये व प्रमाण पत्र प्रथम पुरस्कार में दिया गया जबकि 11 हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार में दिया गया। वहीं 51 सौ रुपए तृतीय पुरस्कार में दिया गया। इन सबके अलावा सांत्वना पुरस्कार बाकि सभी प्रतिभागियों को प्रदान किया गया। क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति विरासत को बचाने के लिए रोटरी क्लब प्रयासरत है।