Varanasi District Jail में आकस्मिक छापा, छापेमारी से बंदियों के साथ जेल कर्मियों में हड़कंप
वाराणसी: रविवार की देर रात वाराणसी सहित प्रदेश के कई अन्य जिला जेलों में रायबरेली जेल का वीडियो वायरल होने के बाद आकस्मिक छापामारी की गई।
अचानक की गई छापामारी
इस अचानक छापामारी के कारण कैदियों में हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया। सघन तलाशी जेलों के बैरकों में की गई। Varanasi District Jail में डीआईजी जेल इलाहाबाद बीआर वर्मा के नेतृव में आई टास्क फोर्स ने एडीजी जेल के निर्देश पर छापेमारी की।
तकरीबन तीन घंटे चला निरीक्षण
हम आपको बता दे कि तकरीबन तीन घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान जहां कुछ बंदियों के पास से रुपये बरामद किये गए तो वहीं दो मोबाइल जेल के शौचालय के पास से बरामद किये गए।
टास्क फोर्स के सदस्य हुए नाराज
जिसको लेकर के जेलर को इस पर गंभीरता से ध्यान देने को टास्क फोर्स के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा। जिला प्रशासन के अधिकारियों से इस छापेमारी के लिए टास्क फोर्स ने संपर्क नहीं किया था।
वीडियो के मद्देनजर हुई छापेमारी
बता दे कि टास्क फोर्स के सदस्य रात 12:30 बजे तक जिला जेल के अंदर ही मौजूद थे। बताया तो यह जा रहा है कि रायबरेली जेल में बंद बंदियों के शराब पीने के वीडियो के वायरल होने के मद्देनजर ही यह छापेमारी की गई है।
एडीजी जेल को भेजी जाएगी रिपोर्ट
वहीं टास्क फोर्स में सम्मलित सदस्यों द्वारा बताया गया कि एडीजी जेल को निरीक्षण की रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस तरह के वीडियों व्यारल होने से जेल के अंदर हो रही अव्यवस्था का पता चलता है।