Ayushman Bharat Yojana की सूची में शामिल हुआ वाराणसी भाजपा विधायक का नाम
वाराणसी: पीएम का पत्र प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थियों की सूची में वाराणसी के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रवींद्र जायसवाल एवं उनके परिवार के नाम से आया। इस बात की सूचना मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सहित सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र भेजकर विधायक ने कहा कि किसी दूसरे पात्र को इस योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना और अपने परिजनों का स्वास्थ्य खर्च उठाने के योग्य हैं।
जनगणना के दौरान सूची में डाला होगा नाम
मंगलवार को प्रेसवार्ता में उत्तरी विधानसभा कार्यालय में विधायक ने कहा कि उनका नाम सर्वे करने वालों ने केंद्र में कांग्रेस और राज्य में बसपा सरकार में 2011 में सामाजिक आर्थिक जनगणना के दौरान सूची में डाला होगा। जिस वजह से यह पत्र आया है।
सिर्फ पात्रों को दिया जाए योजना का लाभ
आगे उन्होंने कहा कि इस सूची की जांच हो एवं जो भी उसके पात्र न हो उसको बहार कर दिया जाए। Ayushman Bharat Yojana का लाभ इनके स्थान पर पात्रों को दिया जाए। साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि सतीश महाना सहित महापौर के नाम से पत्र आने की खबर भी मिली है।
सक्षम लोग न लें योजना का लाभ
इन सबके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि इस योजना का लाभ जो लोग सक्षम हैं वे न लें। वहीं महापौर मृदुला जायसवाल और पूर्व महापौर राम गोपाल मोहले ने कहा कि उनके पास ऐसा कोई भी पत्र नहीं आया है। अगर आता है तो उसे वापस कर दिया जाएगा। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि पत्र उनके पास गया है जिनका नाम 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना की सूची में था। इस प्रकार की समस्या सर्वे करने के दौरान ध्यान न देने के कारण आ रही है।
23 सितंबर लांच हुई थी यह योजना
बता दे कि Ayushman Bharat Yojana पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। 23 सितंबर को पीएम मोदी द्वारा इसको समस्त देश में एक साथ लांच किया गया था पर मरीजों को चिकित्सकों की मनमानी की वजह से निराश होना पड़ रहा है। अब तक इस प्रकार के कई मामले वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल से सामने आए हैं जब चिकित्सकों ने उपचार करने से मना कर दिया।