Youth Congress Shakti Project की हुई लांचिंग, जनवरी में काशी आएगी जन संदेश राहुल यात्रा
वाराणसी: बनारस में प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी जोन की तरफ से प्रोजेक्टर के माध्यम से Youth Congress Shakti Project की लांचिंग की गई। जिसके बाद आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तैयार की गई। वहीं शक्ति प्रोजेक्ट की शुरुआत राष्ट्रीय संयोजक राहुल राव ने मतदाताओं को जोड़ने व कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व से सीधा संवाद कायम करने के लिए की।
16 दिसंबर से प्रारम्भ होगी यात्रा
हम आपको बता दे उन्होंने कहा कि समस्त देश भर में जन संदेश राहुल यात्रा 16 दिसंबर से प्रारम्भ होगी। साथ ही यह यात्रा पांच जनवरी को चंदौली से बनारस आएगी। भव्य स्वागत के बाद यहां पर सभा होगी। जिसके बाद यह यात्रा छह जनवरी को प्रयागराज रवाना हो जाएगी।
चेन्नई से होगा यात्रा का प्रारम्भ
ज्ञात करावा दे कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाने वाली इस यात्रा का प्रारम्भ चेन्नई से होगा। यह संदेश यात्रा सीधे तौर पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए की जाएगी। जिससे की पार्टी सहित कार्यकर्ता मजबूत हो सके। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी ने कहा कि जनता पूरी तरह से केंद्र व राज्य में बेहाल है। जनविरोधी ताकतों के खिलाफ हमारी पार्टी संघर्ष करती रहेगी।
राष्ट्रीय सचिव विधायक ने कि तैयारियों की चर्चा
बता दे कि Youth Congress Shakti Project के जरिये लोगों को जोड़ने का निर्देश पदाधिकारियों को वार्ड सहित विधानसभा, महानगर व जिला स्तर पर भी दिया गया। वहीं कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय सचिव विधायक आनंद शंकर सिंह और प्रदेश महासचिव राघवेंद्र चौबे ने विस्तृत रूप से चर्चा की। जिसमें की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इसमें हिस्सा लेने को कहा गया।