Varanasi में फिर मुठभेड़, दबोचा गया 50 हजार का इनामी बदमाश
Varanasi. हर दिन हर क्षण मात्र चंद रुपयों की लालच में लोग आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करते है जिसका परिणाम उनको बाद में भोगना पड़ता है। अपराध कोई भी हो या कैसा भी हो हानिकारक होता है वह दूसरो के लिए तो हानिकारक होता ही है पर उस इंसान के लिए भी होता है जो इस घटना को अंजाम दे रहा है। ऐसे ही Varanasi में अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के कारण दो बदमाश मुठभेड़ में पुलिस द्वारा धर दबोचे गए।
बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
Varanasi में एक बार फिर से बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। रामनगर में गुरुवार की भोर में जब पुलिस गश्त कर रही थी उस वक्त मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा दोनों तरफ से चली गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद 50 हजार रुपये का इनामी अंतरप्रांतीय बदमाश बशोपन खरवार सहित मिथुन खरवार को धर दबोचा गया।
घटना में सिपाही सूरज सिंह हुए जख्मी
बता दे कि सिपाही सूरज सिंह भी इसी दौरान बदमाशों की तरफ से चली गोली में जख्मी हो गए। जहां सिपाही सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया है वहीं ट्रामा सेंटर में घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है। ज्ञात करवा दे कि पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश बशोपन और मिथुन दोनों भाई हैं। वह बिहार प्रांत के जिला रोहतास के निवासी हैं। कई वर्षों से दोनों बदमाश फरार चल रहे थे।
50 हजार का इनामी बदमाश है बशोपन खरवार
हम आपको बता दे कि मामले के संबंध मे रामनगर एसएचओ अनूप शुक्ला ने बताया 50 हजार का इनामी बदमाश है बशोपन खरवार। वहीं बुधवार की देर शाम 25 हजार का इनामिया भी फुलवरिया रोड से मुठभेड़ के बाद धर लिया गया था।