कुलपति से वार्ता में भी नहीं हुआ कोई फैसला, BHU Chief Proctor को हटाने पर अड़े छात्र
वाराणसी: बीएचयू में सातवें दिन भी BHU Chief Proctor प्रो. रोयाना सिंह को पद से हटाने की मांग को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ। कुलपति द्वारा गुरुवार को धरनारत छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया। छात्र बातचीत करने पहुंचे पर दो घंटे तक चली वार्ता भी असफल रही। छात्र कार्रवाई की मांग को लेकर समिति कक्ष में हुई बैठक में भी डटे रहे।
छात्रों ने धरना जारी रखने का किया निश्चय
वहीं जब कुलपति की तरफ से कोई निर्णय नहीं हुआ तो छात्रों द्वारा धरना जारी रखने का निश्चय किया गया। वहीं BHU Chief Proctor को हटाने की मांग बीएचयू सिंह द्वार पर प्रतिरोध सभा के माध्यम से ज्वाइंट एक्शन कमेटी, एनएसयूआई, आईसा, बीसीएम सहित अन्य संगठनों ने रखी।
गुलाब का फूल लेकर किया प्रदर्शन
हम आपको बता दे कि वहीं छात्र सात दिन से विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने हाथ में गुलाब का फूल लेकर गुरुवार सुबह प्रदर्शन किया। कुलपति ने दस छात्रों को दोपहर करीब ढाई बजे बातचीत के लिए बुलाया। कुलपति द्वारा उन्हें जांच समिति गठित करने की जानकारी दी गई पर इस पर भी छात्र मानने को तैयार नहीं हुए। वहीं हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कमेटी से BHU Chief Proctor को पद से हटाकर जांच कराने की मांग रखी गई।
पारदर्शिता के लिए समिति में हो छात्र
उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को भी पारदर्शिता के लिहाज से समिति में रखा जाना चाहिए। उनका यह भी कहना रहा कि पद पर रहते हुए जांच न्याय संगत नहीं है। इन सबके दौरान जब कुलपति ने एक छात्र को बाहरी बताया तो छात्र ने फौरन ही बीएचयू छात्र होने का परिचय पत्र प्रमाण के रूप में दिखाया।