BHU Sir Sunderlal Hospital में अब स्मार्ट कार्ड से भी भुगतान
वाराणसी: BHU Sir Sunderlal Hospital में आने वाले मरीजों के लिए हैं अब एक खुशखबरी है। अब फीस काउंटर के चक्कर मरीजों को नहीं लगाने पड़ेंगे। अब मरीजों द्वारा स्मार्ट कार्ड से किसी भी विभाग की जांच के लिए भुगतान किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय के रेक्टर और आईएमएस निदेशक प्रो. वीके शुक्ला ने सोमवार को इस स्मार्ट कार्ड सुविधा का शुभारंभ किया।
हर दिन आते है पांच हजार मरीज
हम आपको बता दे कि प्रत्येक दिन पांच हजार से अधिक मरीज BHU Sir Sunderlal Hospital की ओपीडी में आते है जिनमें बनारस और आसपास जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, नेपाल व अन्य जगह के लोग शामिल हैं। इनको सबको सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब जांच करानी पड़ती है। सर्प्रथम फार्म भरने के पश्चात फीस जमा करने के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। अब इस समस्या से निजात तो मिल जायेगा।
आनलाइन ओपीडी बुकिंग भी हुई शुरू
अब वहीं चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विजय नाथ मिश्र ने बताया कि सोमवार से BHU Sir Sunderlal Hospital और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से स्मार्ट कार्ड की सुविधा प्रारम्भ हो गई है। ज्ञात करवा दे कि इससे पूर्व में ऐप, आनलाइन ओपीडी बुकिंग की सुविधा भी प्रारम्भ हो चुकी है। दूसरी तरफ ई-लॉबी की सुविधा के बारे में बताते हुए बैंक की बीएचयू शाखा के प्रबंधक अभिशेष सिंह, क्लस्टर हेड मनीष टंडन ने बताया कि जनवरी से यह सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिससे मरीजों और कर्मचारियों दोनों को लाभ होगा।
कोई भी अंगूठा लगाकर बनवा सकेगा स्मार्ट कार्ड
बता दे कि वहीं चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि स्मार्ट कार्ड कोई भी अंगूठा लगाकर बनवा सकता है। एक निश्चित राशि इसमें जमा की जा सकेगी। जिस किसी विभाग में जांच करवानी होगी वहां रखी मशीन से कार्ड को स्वैप कराकर फीस जमा की जा सकेगी। संबंधित मरीज ही कार्ड का प्रयोग कर सकेंगे। घर जाते समय कार्ड में बची राशि इलाज के बाद वापस ली जा सकती है।