जिलाधिकारी: सभी Government schools के बच्चों को मिलेगी रूम टू रीड की सुविधा
वाराणसी: सोमवार को जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने होटल रिजन्सी के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षाधिकारियों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगी क्षमता सहित आत्म विश्वास की भावना बच्चो में पैदा करना सबसे आवश्यक है तथा इन क्षमताओं को विकसित करने में रूम टू रीड बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है।
रूम टू रीड के बच्चों में पैदा करे कांफिडेंस
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह और कांफिडेंस रूम टू रीड के जरिये पैदा किया जा सकता है। साथ ही कहा कि शिक्षा के प्रति लगाव वहां स्थापित पुस्तकालय में उन्हें पुस्तकों के जरिए दिया जा सकेगा।
Government schools में कराई जाए प्रतियोगिताएं
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि रुम टू रीड की सुविधा जिन 434 स्कूलों में है वहां आस-पास के रुम टू रीड वाले स्कूलों में शिक्षकों द्वारा उन बच्चों को लेजाकर प्रोत्साहित किया जाए जिन स्कूलों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। साथ ही कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा, खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्रों में प्रतियोगिताएं Government schools तथा प्राइवेट स्कूलों में आयोजित कराई जाए।
15 दिनो में आयोजित कराई जाएं प्रतियोगिताएं
उनके द्वारा शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं 15 दिनो में आयोजित कराई जाएं। उनके द्वारा बाकि के और 200-300 स्कूलों में रुम टू रीड स्थापित कराकर सारे स्कूलों को कवर कराने के निर्देश दिए गए।
प्राइमरी स्कूल के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में करायें भ्रमण
उनके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को विशेष बल देते हुए यह भी कहा गया कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पास के प्राइवेट स्कूलों में भ्रमण करायें। जिस तरह से Government schools में प्राइवेट स्कूलों के बच्चे आते हैं।