Kashi Vishwanath Temple Corridor ध्वस्तीकरण में निकले शिवलिंगों को मलबे की माफिक फेंका, जनता में आक्रोश

Kashi Vishwanath Temple Corridor ध्वस्तीकरण में निकले शिवलिंगों को मलबे की माफिक फेंका, जनता में आक्रोश

वाराणसी: दो दर्जन से ज्यादा शिवलिगों और विग्रहों को Kashi Vishwanath Temple Corridor के लिए चल रहे मकानों के ध्वस्तीकरण में से निकाल कर नाले के किनारे एक प्लाट में फेंक दिया गया। जब यह दृश्य देख बुधवार सुबह क्षेत्रीय लोगों ने देखा तो आक्रोशित हो उठे। इस तरह शिवलिगों को शिव की नगरी में फेंके जाने से लोग नाराज हो गए और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।

शिवलिगों को उठाकर लोग ले जा रहे घर

फिर जब क्षेत्र में यह खबर फैली तो लोग मौके पर जुटे और अपने अपने घर शिवलिगों को उठाकर ले जाने लगे। इस खबर के मिलते ही पुलिस ने तुरंत वहां पर एक वाहन भेजा और किसी अन्य जगह पर शिवलिंगों को उठाकर ले गए। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मजदूरों को संकटमोचन चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मलबे में शिवलिगों को देख लोग अचरच में

वहीं शहर के कई निचले इलाकों में Kashi Vishwanath Temple Corridor ध्वस्तीकरण में से निकाले गए मलबे को फेंका जा रहा है। ठीक इसी प्रकार से मलबे को लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर में भी गिराया जा रहा है। जब मलबे में शिवलिगों को बुधवार की सुबह क्षेत्रीय लोगों ने देखा तो अचरच में पड़ गए।

स्थानीय पार्षद ने मामले जाहिर की अनभिज्ञता

इसके बाद वहां पर भिन्न – भिन्न तरह की चर्चाएं होने लगीं। किसी ने प्रशासन को दोषी ठहराते हुई कोसा तो कोई अपने भगवान को उठाकर घर ले जाने लगा। वहीं मामले को लेकर
स्थानीय पार्षद इंद्र बहादुर पटेल ने अनभिज्ञता जाहिर की।

सपा पार्षद ने मामले में जताया कड़ा विरोध

वहीं Kashi Vishwanath Temple Corridor से जुड़े इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे सपा पार्षद कमल पटेल ने कड़ा विरोध जाहिर किया है। साथ ही यह भी कहा है कि शिवलिगों को नाले में इस तरह से फेंका जाना बहुत बड़ा अपमान है। शिवलिंगों को उखाड़ कर काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में नया मंदिर बनाया जा रहा है। इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की मांग उन्होंने जिला प्रशासन से की है। इन सबके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आज घटित हुई इस घटना को तेजी के साथ उठाया जायेगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles