BHU Teacher And Staff Recruitment में नए सिरे से जांच की तैयारी

BHU Teacher And Staff Recruitment में नए सिरे से जांच की तैयारी

वाराणसी: बीएचयू के विज्ञान संस्थान में नए सिरे से BHU Teacher And Staff Recruitment में अनियमितता की जांच कराई जा सकती है। वहीं 27 शिक्षकों की BHU Teacher And Staff Recruitment अनियमितता की शिकायत विभिन्न विभागों में सहायक आचार्य से लेकर आचार्य पद तक कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों से की गई है। 85 पेज के प्रमाण भी इन सबके साथ दिए गए हैं। ये वे कागजात हैं जो विश्वविद्यालय प्रशासन से अलग-अलग आरटीआई के जरिये प्राप्त किए गए हैं।

मामले के संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई

हम आपको बता दे कि BHU Teacher And Staff Recruitment अनियमितता की शिकायत यूजीसी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय सहित कई जगहों पर विश्वविद्यालय में पूर्व कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी के कार्यकाल में की गई थी। इसके अलावा न्याय की गुहार हाईकोर्ट में याचिका दायर कर लगाई गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर अवकाश प्राप्त जज की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय ने जांच कमेटी गठित कर जांच कराई, अब जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं सूत्रों की माने तो कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों से सुंदरपुर निवासी डॉ. आशीष तिवारी ने नवंबर में जो शिकायत की थी, जल्द ही उसके आधार पर मामले की नए सिरे से जांच प्ररम्भ हो सकती है। यह माना भी जा रहा है कि बड़ी कार्रवाई का निर्णय जांच के बाद हो सकता है।

संस्थान के 27 पदों पर की गई शिकायत

बता दे कि यह शिकायत संस्थान के जिन 27 पदों पर की गई हैं उनमें जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी महिला महाविद्यालय, वनस्पति विज्ञान, सांख्यिकी, कंप्यूटर साइंस, भू भौतिकी, डीएसटी-सीआईएमएस भी सम्मलित हैं। इसमें रसायन और भौतिकी विभाग में सर्वाधिक पांच-पांच पदों पर नियुक्ति हुई है। जहां दो पदों पर नियुक्तियां जंतु विज्ञान विभाग में की गई वहीं तीन नियुक्तियां बॉटनी में की गई हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles