सीएम योगी ने किया Kashi Vishwanath Temple Help Desk का शुभारंभ, मिलेगी ये सुविधाएं
वाराणसी: शुक्रवार की शाम को नवनिर्मित Kashi Vishwanath Temple Help Desk का सीएम योगी ने आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए शुभारंभ किया। मंदिर के दर्शन पूजन की सभी सुविधाएं बांस फाटक पर बने इस Kashi Vishwanath Temple Help Desk पर मिल सकेंगी। उद्धाटन के बाद सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर की सभी सुविधाएं इस Kashi Vishwanath Temple Help Desk से दर्शनार्थियों को प्राप्त होगी।
सीएम योगी ने किया कार्य का स्थलीय निरीक्षण
वहीं विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी सीएम योगी ने किया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रेजेंटेशन के द्वारा उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट को देखा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता सहित तेजी के साथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य को कराया जाए। आगे सीएम योगी ने कहा कि पीएम द्वारा भगवान विश्वनाथ की पवित्र धरती पर कराए जा रहे कार्यो से परिवर्तन दिख रहा है। बाबा विश्वनाथ का मंदिर काशी की पहचान है इसलिए काशी विश्वनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण कराकर इस पूरे क्षेत्र को सुन्दर बनाया जा रहा है।
कर्मचारियों ने सीएम को किया सम्मानित
उन्होंने बताया कि एक समय था जब काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान यहां की गलियों और गंदगी को देखकर 1916 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस पर कटाक्ष किया था। सौ सालों बाद इस कार्य को देश के पीएम पूर्ण करा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सैकड़ों वर्षों से दबे हुए मंदिरों का पुनरुद्धार भी इस विस्तारीकरण में किया जा रहा है। काशी की तस्वीर साढे चार वर्षों के भीतर ही बदल गई है और अब पूरे देश के श्रद्घालुओं को इस Kashi Vishwanath Temple Help Desk से सुविधा मिलेगी। सीएम को Kashi Vishwanath Temple Help Desk के कर्मचारियों ने उद्घाटन के बाद स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सुविधाओं में दुपट्टा, धोती और शंख भी शामिल
हम आपको बताते चले कि Kashi Vishwanath Temple Help Desk में मिलने वाली सुविधाओं में निम्न चीज़े शामिल है मंदिर का प्रसाद, दुपट्टा, धोती और शंख, रूद्राक्ष की माला और पूजन सामग्री, मंदिर में पूजा आरती सहित किसी प्रकार की पूजा के लिए टिकट, श्रद्धालुओं के लिए 300 लॉकर की सुविधा, श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधा, पेयजल और नाश्ता और चाय कॉफी की सुविधा, शौचालय की सुविधा, पूजन के लिए शास्त्री और दिव्यांगों के लिए व्हिल चेयर की सुविधा।