IndiGo Airlines के पायलट के सिर में होने लगा दर्द, मुंबई से बुलाया गया दूसरा पायलट

IndiGo Airlines के पायलट के सिर में होने लगा दर्द, मुंबई से बुलाया गया दूसरा पायलट

वाराणसी: शुक्रवार की दोपहर IndiGo Airlines के पायलट के सिर में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अचानक दर्द होने लगा। जिस कारण उसने यात्रियों से भरे विमान को ले जाने में असमर्थता जाहिर कर दी। जिसके बाद दूसरे पायलट को मुंबई से बुलाया गया। जिसके बाद बैंकाक के लिए विमान अपने निश्चित समय से करीब पांच घंटे देरी से रवाना हुआ। 90 यात्रियों को इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पायलट ने ग्राउंड स्टाफ से की सिर दर्द की शिकायत

हम आपको बता दे कि सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इंडिगो का यात्री विमान बैंकाक के स्वर्ण भूमि एयरपोर्ट से यहां पंहुचा था। 20 मिनट की देरी से पहुंचा विमान बैंकाक के लिए 90 यात्रियों को लेकर सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरता पर ग्राउंड स्टाफ से पायलट ने सिर में दर्द होने की शिकायत की।

डॉक्टरों ने दी पायलट के अस्वस्थ होने की जानकारी

फिर उसके जांच में डॉक्टरों ने अस्वस्थ होने की जानकारी दी जिस पर उसने विमान ले जाने में असमर्थता जता दी। फिर मुख्यालय को IndiGo Airlines प्रबंधन ने इससे अवगत कराते हुए दूसरे पायलट को भेजने का आग्रह किया। जिस पर दोपहर ढाई बजे दूसरा पायलट मुंबई से पंहुचा और 90 यात्रियों से भरे विमान को लेकर शाम साढ़े चार बजे गंतव्य के लिए रवाना हुआ।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर खराब हुई पायलट की तबियत

वहीं IndiGo Airlines के स्थानीय प्रबंधक अभिजीत का कहना है कि पायलट की तबियत विमान के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद खराब हो गई। जिस वजह से दूसरा पायलट मुंबई से बुलाया गया, जो बैंकाक के लिए विमान को लेकर रवाना हुआ। 90 यात्री उस विमान में थे जिनकी असुविधा के लिए खेद जाहिर किया गया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles