Banaras Bar Association 2018 : वार्षिक चुनाव में राजेश अध्यक्ष और विनोद महामंत्री निर्वाचित
वाराणसी: बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में जहां अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र निर्वाचित हुए तो वहीं महामंत्री विनोद कुमार शुक्ल हुए व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों को साथी अधिवक्ताओं नेएल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा के चुनाव परिणाम घोषित करते ही फूल-मालाओं से लाद दिया।
883 मत पाकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजेश कुमार मिश्रा
चुनाव परिणाम के अनुसार 883 मत पाकर अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार मिश्रा निर्वाचित हुए और 719 मत पाकर दूसरे स्थान पर मोहन सिंह यादव रहे। 760 मत के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार श्रीवास्तव रहे वहीं विनोद कुमार शुक्ला 952 मत पाकर महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए।
1253 मत के साथ प्रतिमा पांडेय निर्वाचित हुई उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष दस वर्ष से अधिक अनुभव के दो पद पर 1253 मत के साथ प्रतिमा पांडेय और 1156 मत पाकर सुशील कुमार तिवारी निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष दस वर्ष से कम अनुभव के एक पद पर 634 मत पाकर आशीष कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रेमचंद्र यादव
वहीं प्रेमचंद्र यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए कोषाध्यक्ष पद पर। 1007 मत पाकर सुनील कुमार गुप्ता संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर निर्वाचित हुए वहीं 1108 मत पाकर रवि प्रकाश श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर निर्वाचित हुए। जहां राकेश कुमार मौर्या संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर 1307 मत पाकर निर्वाचित हुए वहीं 1285 मत पाकर संदीप कुमार सिंह आय-व्यय निरीक्षक पद पर निर्वाचित हुए। 15 वर्ष से अधिक अनुभव के प्रबंध समिति के छह पद पर रजनीश अग्रवाल, रवींद्र नाथ त्रिपाठी, शोभनाथ, अनूप कुमार सिंह, निहालुद्दीन और उदय प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक हुई मतगणना
बता दे कि वहीं 15 वर्ष से कम अनुभव के प्रबंध समिति के छह पद पर अशोक कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह, संदीप कुमार मौर्या, सुशील कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार चौबे मोनू, अजीत कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए। इससे पूर्व मतगणना सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक हुई।