बदली जाएगी CBSE Evaluation Process, परीक्षार्थियों को रिजल्ट के साथ ही मिलेगी मार्कशीट

बदली जाएगी CBSE Evaluation Process, परीक्षार्थियों को रिजल्ट के साथ ही मिलेगी मार्कशीट

वाराणसी: पेपर लीक घटना फिर से न दोहराया जाए इसके लिए इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सख्त कदम उठाए हैं। इस बार प्रश्नपत्र तकनीक का उपयोग करते हुए प्रधानाचार्यों को ऑनलाइन भेजे जाएंगे। इन सबके साथ ही CBSE Evaluation Process में अब सीबीएसई परिवर्तन करने की तैयारी में जुट गई है।

CBSE Evaluation Process में मूल्यांकन केंद्रों पर होंगे बदलाव

मूल्यांकन में होने वाली गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए अब 8-10 परीक्षक पर दो कोआर्डिनेटर और एक हेड सभी मूल्यांकन केंद्रों पर होंगे। इनके साथ ही कोआर्डिनेटर कॉपी जंचने के बाद उसे क्रास चेक करेंगे। जिसके बाद क्रास चेक कर हेड उसे वेरिफाई करेगा। 25 कापियां एक दिन में एक परीक्षक जांचेंगे। हम आपको बता दे कि कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में वाराणसी सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा दो दिवसीय प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्यों को ये जानकारी सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सान्याम भारद्वाज ने दी।

CBSE Evaluation Process में लाई जा रही नई व्यवस्था

उन्होंने बताया कि एक नई व्यवस्था प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए लाई जा रही है। कितने प्रश्न तीन घंटे में शिक्षक हल कर सकते हैं, विद्यार्थियों के लिए प्रश्नपत्र इसी मानक पर तैयार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रिजल्ट के साथ ही मार्कशीट भी विद्यार्थियों को दे दी जाए, इस प्रयास में भी बोर्ड जुटा हुआ है। शिक्षाविद स्वरूप संपत ने इस प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में जीवन कौशल की ट्रेनिंग स्कूली स्तर पर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों में सोचने समझने की क्षमता रटने की जगह पर विकसित की जानी चाहिए। उनमें मौलिक सोच सहित रचनात्मकता को बढ़ावा देने का प्रयत्न किया जाना चाहिए। कहा कि आर्ट, ड्रामा और थिएटर को भी पढ़ाई के साथ बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles