प्रभु ईशा मसीह के जन्म लेते ही गूंजा Merry Christmas, रोशनी से नहाए गिरजाघर

प्रभु ईशा मसीह के जन्म लेते ही गूंजा Merry Christmas, रोशनी से नहाए गिरजाघर

वाराणसी: बनारस के सभी गिरजाघरों में सोमवार की रात बारह बजाते ही मसीही समुदाय के सभी लोग खुशियों में डूब गए। सभी गिरजाघरों में जैसे ही खड़ी में बारह बजे वैसे ही घंटे बजने लगे, चारों ओर Merry Christmas की बधाईयां लोग एक दूसरे को देने लगे। प्रभु ईशा मसीह के जन्म का अवसर था, सबने प्रभु का जन्मदिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया।

मसीही घरों में देखने को मिला अलग नजारा

इस सुबह अवसर पर सारा गिरजाघर रोशनी से जगमगा रहा था। वहीं एक अलग ही उल्लास और उत्साह का नजारा मसीही घरों में भी देखने को मिला। झालरों के बीच सितारा की टिमटिमाहट भी सभी घरों की सुंदरता को और चार चांद लगा रही थी, जो कि प्रभु यीशु के जन्म का संदेश सबमें बांट रही थी। जैसे ही रात के बारह बजे प्रभु के जन्म के साथ ही क्रिसमस की खुशियां मनाने का दौर प्रारम्भ हो गया।

Merry Christmas के साथ एक दूसरे को दी बधाइयां

हम आपको बता दे कि कैथड्रिल चर्च में शहर का मुख्य आयोजन आयोजित किया गया। विशप यूजिन जोसेफ द्वारा जहां पर प्रार्थना की गई। इन सबके साथ ही प्रभु की आराधना शहर के सभी गिरजाघरों में की गई, एक दूसरे को प्रार्थना सभा के लोगों ने Merry Christmas के साथ बधाइयां दीं।

प्रभु यीशु के आगमन का दिया संदेश

प्रभु यीशु के जन्मदिन का केक कई सारी जगहों पर काटा गया। साथ ही संदेश दिया प्रभु यीशु के आगमन का। जहां कैरोल गीत डोर टू डोर हुए वहीं बोन फायर पार्टी रात भर चली। वही दूसरी तरफ मिड नाइट सर्विस का आयोजन नदेसर के लाल गिरजाघर में किया गया। क्रिसमस का बोनफायर भी वहां आयोजित किया गया। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की आराधना सेंट थॉमस चर्च गोदौलिया में की गई।

क्रिसमस की खुशी में शहर के कई इलाके रहे डूबे

इन सबके आलावा प्रभु यीशु का जन्म सीएनआई चर्च तेलियाबाग, रामकटोरा, सेंट पॉल चर्च सिगरा, बेथेलफुल गॉस्पल चर्च महमूरगंज आदि में हुआ और विशेष प्रार्थनाएं भी हुईं। क्रिसमस की खुशी में कैंटोंमेंट, ककरमत्ता, न्यू कालोनी, डीएलडब्ल्यू, बीएचयू, सिगरा स्थित क्रिश्चियन कालोनी से लेकर नदेसर, मिंट हाउस व अन्य इलाके भी सराबोर रहे। बता दे कि वहीं विशप ने सभी को बधाई देने के साथ ही यह अपील रखी कि बिना पटाखे एवं डीजे के खुशियां मनाएं। मंगलवार को कैंटोमेंट सिथत चर्च में जहां क्रिसमस को लेकर मेला आयोजित होगा, वहीं अन्य कार्यक्रम कई स्थानों पर आयोजित होंगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles