Sushma Swaraj: समन्वय नहीं होने की वजह से प्रवासी भारतीय सम्मेलन का काम धीमा

Sushma Swaraj: समन्वय नहीं होने की वजह से प्रवासी भारतीय सम्मेलन का काम धीमा

वाराणसी: सोमवार को विदेश मंत्री Sushma Swaraj प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंची। उन्होंने केंद्र सहित राज्य और स्थानीय प्रशासन में समन्वय नहीं होने के कारण नाराजगी जाहिर की। उनके द्वारा छह सदस्यीय टीम का गठन समीक्षा बैठक के दौरान किया गया। आपसी सहमति के साथ काम को छह सदस्यीय टीम प्रवासी सम्मेलन के आयोजन स्थल पर गति देगी।

ब्लू प्रिंट किया गया प्रस्तुत

हम आपको बता दे कि केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को आयोजन स्थल के बाहर शहर की व्यवस्था में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्देश दिया एवं यह भी कहा गया कि शहर की व्यवस्था पर स्थानीय प्रशासन ही निर्णय लेगा। शहर में साफ सफाई और जाम की समस्या पर उन्होंने असंतोष जाहिर किया एवं कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल को कहा। विदेश मंत्री Sushma Swaraj के समक्ष प्रशासन की तरफ से प्रवासी भारतीय सम्मेलन का ब्लू प्रिंट प्रस्तुत किया गया, जिसको हरी झंडी दिखा दी गई। विदेश मंत्री Sushma Swaraj ने अब तक की तैयारियों और भविष्य की कार्ययोजना की समीक्षा छावनी क्षेत्र स्थित सभागार में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की समीक्षा बैठक के दौरान की।

निरीक्षण के दौरान मिली खामियां

बता दे कि विदेश मंत्रालय, एनआरआई विभाग और स्थानीय प्रशासन में टेंट सिटी और हस्तकला संकुल के आयोजन में उन्हें समन्वय का अभाव नजर आया। इन सबके साथ ही उनके द्वारा छह सदस्यीय टीम एसएसपी वाराणसी सहित विदेश मंत्रालय के सचिव प्रोटोकाल, एनआरआई विभाग के विशेष सचिव और दो अन्य अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को लेकर गठित की। उन्होंने कहा कि अब सम्मेलन से जुड़े कामों पर यह टीम निर्णय लेगी। उनके द्वारा सफाई अभियान का निर्देश सार्वजनिक भवन सहित, घर व शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए भी दिया गया। वहीं विदेश मंत्री Sushma Swaraj को कई खामियां सम्मेलन की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान भी मिली।

पूरे क्षेत्र में समतलीकरण का दिया निर्देश

उन्होंने अधिकारियों से टेंट सिटी में समतलीकरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और समतलीकरण का निर्देश पूरे क्षेत्र में दिया। उन्होंने जमीन पर प्लाई होने पर कहा कि यदि बरसात होती है या मौसम बिगड़ता है तो परेशानी आएगी, इस स्थिति के लिए पालिथीन की परत बिछाने को कहा। इन सबके अलावा एक लेयर और टेंट सिटी के परदों में लगाने का निर्देश दिया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles