Central Minister Shiv Pratap Shukla ने कहा, हनुमानजी पूरी पृथ्वी के रक्षक
वाराणसी: Central Minister Shiv Pratap Shukla ने कहा कि हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो कि सबका कल्याण चाहते है। कल्याणकारी कार्य भी वह करते हैं। पूरे समाज और पूरी पृथ्वी के रक्षक हैं वह।
टी-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूनामेंट का किया उद्घाटन
हम आपको बता दे कि यह सारी बाते मंगलवार को वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित टी-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूनामेंट के उद्घाटन के दौरान प्रेसवार्ता में Central Minister Shiv Pratap Shukla ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि कभी भी धर्म को राजनीति में नहीं लाना चाहिए।
देश में जीएसटी हुई सरल और सुंदर
Central Minister Shiv Pratap Shukla ने जीएसटी के बारे में कहा कि अब सरल और सुंदर हो चुकी देश में जीएसटी। सिर्फ 28 वस्तुएं ही इसमें रह गई हैं। जिसकी समीक्षा की जा रही है। फिर कहा कि 32 फीसदी तक टैक्स पहले हुआ करता था। पर अब किसी वस्तु पर 18 तो किसी पर 12 फीसदी ही टैक्स है वह भी अगर विलासिता की वस्तुओं को छोड़ दें तो।
समस्त वर्ग को मिल रहा जीएसटी का लाभ
आगे कहा कि जीएसटी को एक वर्ष में ही भारत जैसे विशाल देश में सरल बना लिया गया है। जिसका समस्त वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है, वहीं जबकि इसे सिंगापुर जैसे छोटे देश में प्रभावी करने में सात वर्ष लग गए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने भी रखी अपनी बात
वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिव्यांगों के गेम देखने में तो बहुत सरल लगते हैं पर होते बहुत कठिन हैं। यह उन लोगों का मोटिवेशन कर रहे हैं जो घर बैठे सोचते तो रहते है पर करते कुछ नहीं।