5 बोरी कछुओं के साथ जा रहा था कलकत्ता, Cantt RPF ने धर दबोचा

5 बोरी कछुओं के साथ जा रहा था कलकत्ता, Cantt RPF ने धर दबोचा

वाराणसी: एक बार फिर से ठण्ड का मौसम आते ही कछुओं की तस्करी बढ़ गई है। Cantt RPF की सतर्कता से 5 व्यक्ति सहित 233 कछुए जहां पिछले हफ्ते ही पकड़े गए थे। वहीं बुधवार की सुबह एक व्यक्ति को 5 बोरी ज़िंदा कछुओं के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी जम्मू तवी – कोलकाता एक्सप्रेस को स्कार्ट कर रहे Cantt RPF के जवानों ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल कछुओं की गिनती Cantt RPF करवा रही है।

यात्रियों द्वारा की गई शिकायत

इस मामले के संबंध में Cantt RPF के हेड कांस्टेबल सूबेदार सिंह ने बताया कि फैजाबाद से वाराणसी तक जम्मू तवी से सियालदाह को जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन में हमारा स्कार्ट गश्त और चेकिंग करते हुए आ रहा था। उसी दौरान कुछ यात्रियों द्वारा जो ट्रेन की एस – 9 बोगी में बर्थ नंबर 44 – 45 पर बैठे थे ने शिकायत की कि एक व्यक्ति बहुत ज्यादा भारी लगेज सहित सफर कर रहा है और उसके पास स्लीपर का टिकट भी नहीं है।

पश्चिम बंगाल का है कछुआ तस्कर

फिर हमने उससे सख्ती से पूछताछ की तो यह ज्ञात हुआ कि वह कलकत्ता ज़िंदा कछुए सभी बैग और बोरियों में लेकर जा रहा था। यात्रियों के आपत्ति जाहिर करने की वजह से वह उसे दूसरी बोगी में ले जा रहा था। वहीं Cantt RPF के हेड कांस्टेबल सूबेदार सिंह ने बताया कि सुब्रत सरकार पकड़ा गया कछुआ तस्कर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसके पास से शाहगंज से कोलकाता तक के दो जनरल टिकट मिले हैं। जबकि मौके का लाभ उठाकर इसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles