Madan Mohan Malviya Jayanti पर रंग बिरंगे फूलों से सुगंधित हुई महामना की बगिया
वाराणसी: मंगलवार को बनारस में बीएचयू के संस्थापक Madan Mohan Malviya Jayanti की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी बीएचयू परिसर में लगी है जिसमें (25-26 दिसंबर) में फूलों की 20 से अधिक प्रजातियों से परिसर सुगंधित हो रहा है।
प्रदर्शनी में देश के विभिन्न स्थानों से सम्मलित हुए फूल
हम आपको बता दे कि इस फूल प्रदर्शनी में देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले फूल सम्मलित हैं। बीएचयू, डीरेका, उद्यान विभाग आदि संस्थान मालवीय भवन में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे हैं।
29 दिसंबर तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन
बता दे कि 19 दिसंबर से विश्वविद्यालय परिसर स्थित मालवीय भवन में प्रारम्भ हुए कार्यक्रमों में अभी कला, साहित्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मंगलवार को पुष्प प्रदर्शनी सहित मालवीय दीपावली का आयोजन 29 दिसंबर तक होगा।
विजेताओं को 26 दिसंबर को किया जाएगा पुरस्कृत
वहीं उद्यान विशेषज्ञ इकाई के आचार्य प्रभारी सहित मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी के सचिव प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फूलों को बनारस, कोलकाता, लखनऊ सहित अन्य स्थानों से भी मंगाए गए। पुष्प प्रदर्शनी के विजेताओं को 26 दिसंबर को शाम तीन बजे से पुरस्कृत किया जाएगा।
छात्रों ने भी दिया अपनी प्रतिभा का परिचय
दूसरी तरफ छात्रों द्वारा भी Madan Mohan Malviya Jayanti पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया गया। जिसमें जहां कुछ छात्रों ने मोती द्वारा मालवीय की आकृति को बनाया तो वहीं कुछ ने दाल, मटर, चना और राजमा से। फलों और सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। महामना की जयंती पर वाराणसी शहर में कई स्थानों पर लोगों ने उन्हें याद किया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी Madan Mohan Malviya Jayanti के अवसर पर किया गया।