Mirzapur में जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों में जमकर मारपीट, बाजार बंद
वाराणसी: जहां देखो वहां मारपीट और वारदातें कभी एक दूसरे को नीचा दिखाने को लेकर तो कभी भूमि विवाद आदि संबंध में। आये दिन रोज ही इस तरह की घटनाएं सुनने या देखने को मिलती रहती है। कभी समाचार पत्रों में तो कभी टीवी पर तो कभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर। आज के समय में कोई किसी से कम नहीं है हर कोई बिना भविष्य की चिंता किये बिना घटना का परिणाम सोचे बस मारपीट या किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो जाता है। जिस वजह से बाद में बहुत सारी परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है।
Mirzapur घटना की खबर मिलते ही पहुंचे डीएम
ऐसा ही एक मामला Mirzapur में भूमि विवाद को लेकर सामने आया है जिसमें दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। जैसे ही घटना की खबर डीएम और एसएसपी को मिली वह मोके पर जा पहुंचे। इस मामले के संबंध में 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। जमीन मामले के पैसे के बंटवारे को लेकर कछवां थाना के नगर पंचायत में मंगलवार को हुए विवाद के बाद एक बार फिर बुधवार की सुबह मारपीट हो गई। जिसमें दूसरे समुदाय के एक ब्यक्ति को गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद मामला और ज्यादा बढ़ गया।
Mirzapur घटना की वजह से बाजार हुआ बंद
हम आपको बता दे कि पूर्व चेयरमैन पति नीजाम राईन के पक्ष के सैकडों लोगों ने कछवां बरैनी मार्ग और कछवां कटका मार्ग पर जाम लगाने के साथ ही कई गाडियों के शीशे भी तोड़ दिए। इस घटना की वजह से बाजार बंद हो गया। वहीं नीजाम राईन का कहना है कि जब वह फातीया पढ़ कर बुधवार की सुबह लौट रहे थे तभी उन पर धीरज सिंह ने गाली गलौज किया। जिस कारण बवाल फिर शुरू हो गया।