IIT BHU के दीक्षांत समारोह में पहली बार मिलेगा प्रेसीडेंट मेडल
वाराणसी: यह पहला मौका होगा जब IIT BHU के दीक्षांत समारोह में किसी छात्र को प्रेसीडेंट मेडल से नवाजा जाएगा। यह सम्मान राम पाल सिंह को 29 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में मनाए जाने वाले समारोह में मिलेगा। यह सम्म्मान उन्हें बीटेक में सर्वोच्च अंक अर्जित करने के लिए प्राप्त होगा।
IIT BHU दीक्षांत समारोह में आमोद हेगड़े को मिलेगा डायरेक्टर मेडल
इसके अतिरिक्त छात्र आमोद हेगड़े को संस्थान स्तर पर सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन, नेतृत्व क्षमता आदि के लिए डायरेक्टर मेडल मिलेगा। वहीं प्रेस कांफ्रेंस में निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने गुरुवार को बताया कि जहां 50 छात्रों को 76 स्वर्ण पदक दिया जाएगा वहीं 1191 मेधावियों को उपाधियां दी जाएगी। हम आपको बता दे कि वहीं समारोह के बारे में निदेशक ने बताया कि रजत पदक से दो छात्रों को नवाजा जाएगा। वहीं डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. सतीश जी रेड्डी मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में होंगे। वहीं सबसे ज्यादा छात्र उपाधि पाने वालों में बीटेक, बीफार्मा के 655, एमफार्मा में 215, आईडीडी के 201 और शोध के 120 छात्र सम्मलित हैं।
IIT BHU दीक्षांत समारोह में सैकड़ों पुरातन छात्र होंगे शामिल
स्वर्ण पदक जिन 50 मेधावियों को वितरित किया जाएगा, उनमें जहां 16 छात्राएं हैं वहीं इनमें से रजत पदक से भी एक छात्रा को सम्मानित किया जाएगा। इन सबके साथ ही उपाधि 120 शोधार्थियों को दी जाएगी, जो कि पिछले वर्ष से 39 ज्यादा है। मात्र 81 छात्रों को ही पिछले साल समारोह में उपाधि दी गई थी। वहीं सैकड़ों पुरातन देश-विदेश में कार्यरत छात्र भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। वहीं इससे पहले समारोह का पूर्वाभ्यास भी शुक्रवार को होगा।