अगले साल Sanskritik Sankul Varanasi में 16 जनवरी से शुरू होगा शॉपिंग फेस्टिवल
वाराणसी: शॉपिंग भला किसे पसंद नहीं होती। आपकी शॉपिंग के लिए नए वर्ष में लगेगा आपके अपने बनारस शहर में शॉपिंग फेस्टिवल। जिसका आप सब आनंद ले सकते है।
इनोवेटिव आइडिया से हो रहा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन
हम आपको बता दे कि इस शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन Sanskritik Sankul Varanasi में पीएम नरेंद्र मोदी के इनोवेटिव आइडिया से प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान किया जा रहा है। इस 16 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले शॉपिंग फेस्टिवल में सात जनवरी तक दुकानदार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। Sanskritik Sankul Varanasi में 25 जनवरी तक यह आयोजन चलेगा।
व्यापारी संगठनों के पास भी उपलब्ध होंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म
बता दे कि 28 दिसंबर से पर्यटन कार्यालय सहित ट्रेड टैक्स ऑफिस, डूडा कार्यालय और व्यापारी संगठनों के पास यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध होंगे। वहीं उन दुकानदारों को कूपन उपलब्ध कराया जाएगा जो कि रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। जिसको फेस्टिवल के दौरान सामान खरीदने वाले उपभोक्ता को प्रति 500 रुपये की खरीदी पर दुकानदार उपलब्ध कराएगा।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया यह निर्णय
वहीं 27 जनवरी को सार्वजनिक रूप से Sanskritik Sankul Varanasi में लकी ड्रा फेस्टिवल के अंत में निकाला जाएगा। जिसके बंपर ड्रा में एक कार सहित दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल, स्कूटी, मोबाइल, टेलीविजन व अन्य सामान इनाम स्वरूप होंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। तो आप भी जाइये और आनंद लीजिए Sanskritik Sankul Varanasi में होने वाले इस खास शॉपिंग फेस्टिवल का क्योंकि इस शॉपिंग फेस्टिवल में लकी ड्रा के तहत इनाम भी होंगे वितरित।