MLC Kedarnath Singh की गिरफ्तारी पर अड़े वीडीए कर्मी, कामकाज किया ठप
वाराणसी: गुरुवार को कर्मचारियों ने रविंद्रपुरी कॉलोनी के गोयनका गली में वीडीए के जोनल अधिकारी अविनाश कुमार से हुई मारपीट की घटना के बाद कार्य बहिष्कार कर धरना दिया।
कर्मचारियों ने दी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
इस दौरान स्नातक MLC Kedarnath Singh सहित उनके सभी समर्थकों को गिरफ्तार करने की मांग कर्मचारियों ने रखी। इन सबके साथ ही कर्मचारियों द्वारा यह भी चेतावनी दी कि वह एक और बड़ा आंदोलन करेंगे यदि गिरफ्तारी नहीं की गई तो। हम आपको बता दे कि वाराणसी विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ ने घटना के बाद उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर अपना धरना शुरू किया और पुलिस सहित प्रशासन के खिलाफ भी खूब नारेबाजी की। वहीं दूसरे संगठन के पदाधिकारी इस घटना की जानकारी होते ही सक्रिय हो गए एवं वीडीए कार्यालय दोपहर में जा पहुंचे।
MLC Kedarnath Singh की अविलंब गिरफ्तारी की रखी मांग
बता दे कि धरने में भाग लेकर मांगों को पूरा करने की मांग वीडीए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, वीडीए डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, नगर निगम कर्मचारी संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, व्यापार, पशुपालन, जल संस्थान, लेखा, सफाई कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, संभागीय परिवहन, सिंचाई, कोषागार, आडिट आदि विभागों के कर्मचारी संगठनों ने भी की। उन्होंने कहा कि हम सरकारी कर्मचारियों पर हो रहे हमले के खिलाफ एकजुट हैं, साथ ही यह भी कहा कि सरकारी काम में अड़चन डालने वालों और गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जानी चाहिए। वहीं कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अविलंब गिरफ्तारी MLC Kedarnath Singh व उनके समर्थकों की हो। सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस बल के साथ जाकर उस निर्माण को भी तोड़ा जाए।