वाराणसी में एनटीपीसी खोलेगा Fly Ash Dipo
वाराणसी: राख से बनी सामग्री के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी की तरफ से Fly Ash Dipo वाराणसी में बनाया जा रहा है। जिसके द्वारा ईंट के ब्लॉक, टाइल्स बनाने वाले उपयोगकर्ताओं को राख उपलब्ध होगी।
एनटीपीसी की तरफ से की गई घोषणा
इन सबके साथ ही एनटीपीसी द्वारा 100 किमी तक राख परिवहन के लिए पूरा और 300 किमी तक आधा खर्च उठाया जाएगा। शहर के कैंटोंमेंट स्थित होटल में आयोजित राख उपयोगकर्ताओं और ईंट भट्ठा मालिकों के सम्मेलन में इसकी घोषणा एनटीपीसी की तरफ से की गई।
Fly Ash Dipo देश के अन्य शहरों में भी खोले जाएंगे
वहीं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक केके सिंह ने बताया कि ये Fly Ash Dipo वाराणसी के बाद देश के अन्य शहरों में भी खोले जाएंगे। वहीं मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश कुमार ने कहा कि राख के उपयोग की जानकारी आम जनता को दी जानी चाहिए। साथ ही राख का अधिक से अधिक उपयोग सरकारी निर्माण कार्य में किया जाए जिससे मिट्टी का दोहन कम हो।
पर्यावरण संरक्षण के लिए राख निर्माण आवश्यक
बता दे कि महाप्रबंधक एके श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए राख निर्माण कार्य आवश्यक है। सीमेंट कंपनी सहित सड़क निर्माण में भी इसका प्रयोग हो रहा है। साथ ही इसकी संभावनाएं मकान निर्माण में भी हैं।
एनटीपीसी के ईडी पीके सिन्हा ने रखे विचार
हम आपको बता दे कि इस पर अपने विचार सोनभद्र के डीएम अमित कुमार, विंध्याचल परियोजना के ईडी अजित तिवारी, एनटीपीसी के ईडी पीके सिन्हा, सिंगरौली परियोजना के सीजेएम डी सेन, रिहंद के सीजेएम ए मुखर्जी ने भी रखे।
ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने रखे सुझाव
इस दौरान राख से बनी ईंट को जीएसटी से मुक्त रखने का सुझाव ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष केके पाठक ने रखा व कहा कि सब्सिडी मिक्सर मशीन पर दी जाए। वहीं प्रीति सिन्हा ने संचालन किया।