Divyaang Cricket Tournament में ईस्ट जोन का अटल-अजीत ट्रॉफी पर कब्जा

Divyaang Cricket Tournament में ईस्ट जोन का अटल-अजीत ट्रॉफी पर कब्जा

वाराणसी: गुरुवार को वेस्ट और ईस्ट जोन के बीच टी-20 नेशनल Divyaang Cricket Tournament का फाइनल मैच सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्टेडियम में रोमांचक तरह से खेला गया। हाथ से जाते हुए मैच को ईस्ट जोन की टीम ने जीतकर अटल-अजीत मेमोरियल ट्रॉफी-2018 पर अपना कब्जा जमा लिया।

Divyaang Cricket Tournament 18-18 ओवर रहा

वहीं मौसम का रुख देखकर 18-18 ओवर का फाइनल मैच कर दिया गया। ईस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 104 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाए। जिनमें की 9 अतिरिक्त रन भी सम्मलित रहे। वहीं उतरी वेस्ट जोन की टीम अपने लक्ष्य के लिए उतरी और शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट के नुकसान पर जीत के किनारे पर पहुंच गई। उसे 11 रन की जरूरत थी 12 गेंदो पर वहीं ईस्ट जोन के खिलाड़ियों ने शुरू में दो कैच छोड़ने के बाद जोरदार तरीके से अपनी वापसी की। इन्होने मैच के 17वें ओवर में दो विकेट चटकाकर अपनी वापसी कर ली। जिससे वेस्ट जोन के बल्लेबाज उबर नहीं सके।

Divyaang Cricket Tournament में आठ रन से जीती ईस्ट जोन

पूरी टीम 17.3 ओवर में ही 10 अतिरिक्त रन के साथ 96 रन पर ही आउट हो गई वहीं आठ रन से जीत के साथ ईस्ट जोन ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच 21 रन और तीन विकेट लेने वाले अमित कुमार को चुना गया। वहीं इससे पहले महात्मा गांधी विद्यापीठ में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। सात विकेट के नुकसान पर ईस्ट जोन ने 136 रन का बनाए। वहीं सेंट्रल जोन की टीम जवाब में मात्र 59 रन पर ही सिमट गई।

संपूर्णानंद स्टेडियम में साउथ और नार्थ जोन के बीच हुआ मैच

वहीं सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्टेडियम में ट्रॉफी की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी साउथ और नार्थ जोन टीम के बीच मैच खेला गया। सभी विकेट खोकर साउथ जोन की टीम 59 रन बना सकी। वहीं पांच विकेट के नुकसान पर नार्थ जोन की टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रॉफी की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी साउथ और नार्थ जोन टीम के बीच मैच सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्टेडियम में खेला गया। साउथ जोन की टीम सभी विकेट खोकर 5 रन बना सकी। नार्थ जोन की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles