PM Modi आज वाराणसी और गाजीपुर को देंगे 508 करोड़ की सौगात
वाराणसी: शनिवार को PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र बनारस सहित गाजीपुर के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। बनारस में PM Modi अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशियाई केंद्र समेत 15 परियोजनाओं का जो कि 180 करोड़ रुपये की है उनका भी लोकार्पण करेंगे। वहीं उनके हाथ से 14 परियोजनाओं का भी शिलान्यास होगा जो कि 98 करोड़ रुपये की होगी।
PM Modi जारी करेंगे महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट
इससे पूर्व PM Modi गाजीपुर में राजभर समाज की जनसभा में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे। साथ ही 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जिले के मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे। वहीं शनिवार को तकरीब ग्यारह बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां पर उनका स्वागत सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक करेंगे। फिर यहां से वह सीधे गाजीपुर हेलीकाप्टर से जाएंगे। वहीं गाजीपुर शहर के आरटीआई मैदान में वह 12 बजकर 30 मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सभा के दौरान महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी की जाएगी।
वाराणसी में होगा चावल अनुसंधान संस्थान का लोकार्पण
हम आपको बता दे कि वहीं PM Modi डेढ़ बजे वाराणसी चले जाएंगे। वह चावल अनुसंधान संस्थान का लोकार्पण तकरीब साढ़े तीन घंटे के वाराणसी प्रवास के दौरान ही करेंगे। फिर वह वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रदर्शनी का दीनदयाल हस्तकला संकुल में उद्घाटन करेंगे। पूर्वांचल के लगभग दो हजार हस्तशिल्पियों सहित उद्यमियों से PM Modi यहां पर संवाद करेंगे। इसी दौरान दो हजार करोड़ रुपये ऋण के चेक भी PM Modi द्वारा वितरित किए जाएंगे।
बनारस में लोकार्पित होने वाली परियोजनाए
बनारस में लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान 9300 लाख, हूकुलगंज-पांडेयपुर मार्ग का सतह सुधार कार्य 197.67 लाख, हेरिटेज स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का कार्य 1197 लाख, भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण 4677 लाख, वाराणसी आजमगढ़ मार्ग से रुपचंदपुर 258.82 लाख, डुबकिया से जयरामपुर मार्ग 225.90 लाख, साजन तिराहे से तेलियाबाग मार्ग का चौड़ीकरण 374.73 लाख, भेलूपुर सोनारपुरा मार्ग का सतह सुधार व ड्रेेन सुधार 15.96 लाख, लहरतारा से अकेलवा मार्ग वाया भरथरा 244.34 लाख, कटहरगंज नियारडीह से हाजीपुर मार्ग 302.52 लाख, कुवार से रामपुर मार्ग 231.51 लाख, छित्तमपुर धरौहरा रजवाड़ी मार्ग 364.93 लाख, पेंशन मैनेजमेंट स्कीम के लिए सिस्टम का उद्घाटन 277 लाख, कंट्रोलर कम्यूनिकेशन एकाउंट्स का उप कार्यालय 55 लाख, महदा मंगोलपुर मार्ग से लालमन कोट 279.91 लाख।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
वहीं बनारस में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल अवस्थापनाओं का मरम्मत और पार्किंग व चेजिंग रूम 755.21 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ भवन का निर्माण 750 लाख, शहर में पुराने सीवर का सीआईपीपी लाइनिंग का जीर्णोद्धार 2109 लाख, सारनाथ के बुद्धा थीम पार्क में ऑडिटोरियम की साज सज्जा 585.16 लाख, लंका सामने घाट मार्ग पर डिवाइडर एवं सतह सुधार कार्य 53.28 लाख, पांडेयपुर कचहरी गाजीपुर मार्ग के फ्लाईओवर के सर्विस लेन का सतह सुधार 131.11 लाख, सिगरा से महमूरगंज मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य 75.03 लाख, एनएच-2 के शहरी भाग सतह सुधार व माइक्रो सर्फेसिंग और डिवाइडर की मरम्मत 359.47 लाख, चौकाघाट से अंधरा पुल फ्लाईओवर और उसके नीचे लैंडस्केपिंग व आर्टवर्क 108.88 लाख, महमूरगंज फ्लाईओवर के नीचे स्थल का पुर्नविकास 44.13 लाख, चयनित स्थलों पर ग्राफिक्स एवं मीडिया फसाड लाइटिंग का कार्य 1616.26 लाख, मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं कौशल विकास केंद्र का पुनर्विकास 1420.73 लाख, बेनियाबाग गार्डन का लैंडस्केप विकास कार्य 1383.32 लाख, पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे स्थल का पुर्नविकास 481.94 लाख।