बनारस में Piyush Goyal ने कहा, भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सख्ती जरूरी
वाराणसी: रेल मंत्री Piyush Goyal ने बड़ालालपुर स्थित हस्त कला संकुल में सीए, निवेशकों, उद्यमियों के साथ हुए संवाद कार्यक्रम में समस्याएं सुनने के साथ ही उन्हें दूर करने का भी आश्वासन दिया। सिर्फ इतना ही नहीं मौके पर ही उन्होंने कई समस्याओं को निस्तारित कर दिया। इसके अलावा मुख्य समस्याओं से जुड़े पत्र भेजने की बात भी कही।
आईटीसी समस्याओं को किया जाएगा दूर
Piyush Goyal यह भी कहा कि आईटीसी की समस्याओं को दूर किया जाएगा। साथ ही संबंधित समस्याओं को कंपनी एक्ट से भेजने की मांग भी की गई। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि भ्रष्टाचार पर लगाम कस कर ईमानदारी को देश के डीएनए शामिल करना सरकार का प्रयत्न है। जिसके लिए किसी न किसी पीढ़ी को सख्त कदम आज नहीं तो कल उठाने ही पड़ेंगे। वह इसी का परिणाम है जो नोटबंदी एवं जीएसटी के रूप में सामने आया है।
देश में निवेशक और निवेश का माहौल हुआ बेहतर
हम आपको बता दे कि भारत में निदेशकों और अकाउंटेंट के साथ चर्चा में यह बातें सामने आई हैं कि निवेश के आसार बढ़े हैं। वहीं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने बताया कि निवेशक और निवेश का माहौल देश में बेहतर हुआ है। बता दे कि निवेशकों को यह सुझाव दिया गया है कि मोबाइल फोनपर आने वाले एसएमएस सहित व्हाट्सएप या ईमेल को देख कर निवेश न किया जाए। सदैव बाजार का आकलन करने के बाद और विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ही निवेश किया जाए।
स्टार्टअप सहित निवेशकों से की गई बात
वहीं गाजीपुर की घटना के संबंध में रेल मंत्री Piyush Goyal ने कहा कि बुलंदशहर एवं फिर गाजीपुर में हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं कुछ ऐसे भी तत्व है जो माहौल को खराब करने की कोशिश में लगे हुए है। जिस पर पुलिस नजर रखे हुए है। जिस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। Piyush Goyal ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में योगी सरकार में काफी परिवर्तन हुआ है। अब चोर, उच्चकों को जेल में ही रहना भाता हैं। फिर उन्होंने आगे कहा कि समाज के विभिन्न तबकों के साथ हमारे सांसद संवाद करने में लगे हुए है। जिस पर सार्थक चर्चा सीए वर्ग से हो गई है। साथ ही कुछ स्टार्टअप सहित निवेशकों से भी बात हो गई है। वहीं बनारस की जरूरतों समेत प्रगति को भी समझने का अवसर मिला।