Varanasi Police को हाइवे पर चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए कछुए

Varanasi Police को हाइवे पर चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए कछुए

वाराणसी: आए दिन लगातार कछुओं को ले जाते हुए पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को रोहनिया थाना अंतर्गत अखरी स्थित हाइवे पर चेकिंग अभियान के दौरान Varanasi Police को एक इंडिगो कार से इतने कछुए बरामद हुए। जिसको देख करके Varanasi Police भी अचरच में पड़ गई।

Varanasi Police ने घेराबंदी कर कार को रोका

हम आपको बता दे कि यह खबर रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी को एक मुखबिर से प्राप्त हुई थी कि इंडिगो कार में इलहाबाद की तरफ से भारी मात्रा में कछुआ लेकर रामनगर की तरफ तरफ जा रहै हैं। वहीं पर जानकारी मिलते ही Varanasi Police ने घेराबंदी कर अखरी हाईवे मार्ग से कार को रोका।

Varanasi Police ने तलाशी में 695 कछुए किए बरामद

जब उस कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 695 कछुए बोरे में से बरामद किए गए। आरोपी के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फुलमुहमद सुल्तानपुर के जगदीशपुर का निवासी है। वहीं गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि कार से सुलतानपुर से कछुओं को वह पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।

इससे पहले 5 बोरी ज़िंदा कछुओं को किया गया था बरामद

बता दे कि इससे पूर्व में एक व्यक्ति को 5 बोरी ज़िंदा कछुओं के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी जम्मू तवी – कोलकाता एक्सप्रेस को स्कार्ट कर रहे कैंट आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था और उससे भी कुछ दिन पूर्व कैंट आरपीएफ की सतर्कता से 5 व्यक्ति सहित 233 कछुए पकड़े गए थे। हर बार आरोपी गिरफ्तार किए जाते है फिर भी इस तरह से आरोपियों संग कछुओं के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles