Varanasi DM Surendra Singh ने जलकल के GM के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, अफसरों में मचा हड़कंप
वाराणसी: यूपी के बेहद तेज-तर्रार अफसरों की सूचि में शामिल Varanasi DM Surendra Singh अपनी कार्यशैली की वजह से हमेशा चर्चाओं में बने रहते है। अपनी कार्यशैली के मुताबिक वह हमेशा ही विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते है।
महाप्रबंधक महोदय आए कार्रवाई की जद में
Varanasi DM Surendra Singh की इस छापेमारी में कभी चाय पीकर खिड़की से कुल्हड़ लोकाते अधिकारियों पर उनकी दृस्टि जाती है तो कभी वह बाबू पकड़े जाते है जो पान-गुटखा खाते है। वहीं इस बार Varanasi DM Surendra Singh की चेकिंग के दौरान वाराणसी जलकल विभाग के सबसे बड़े अधिकारी यानी महाप्रबंधक महोदय ही कार्रवाई की जद में आ गये हैं।
11 बजे तक जनरल मैनेजर भी नहीं पहुंचे थे कार्यालय
Varanasi DM Surendra Singh द्वारा शुक्रवार के दिन में 11 बजे जलकल कार्यालय का औचक निरीक्षण करा दिया गया। जिसमें ज्यादातर अफसरों के कमरों में इस दौरान पूरी तरह से सन्नाटा छाया दिखा यह देख हर कमरों की फोटोग्राफी करा ली गई। सबसे आश्चर्य की बात यह रही की 11 बजे तक जनरल मैनेजर बी के सिंह साहब भी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इसके बाद Varanasi DM Surendra Singh ने जीएम साहब के पास एक नोटिस के साथ ली गई तस्वीरों को भी भेज दिया एवं एक दिन के अंदर स्पष्टीकरण भी मांग लिया।
महाप्रबंधक का एक दिन का वेतन रोकने का दिया आदेश
बता दे कि Varanasi DM Surendra Singhसमय की इस तरह से की गई लापरवाही के कारण नाराज थे जिस वजह से वह सिर्फ यहीं नहीं रुके बल्कि मुख्य कोषाधिकारी को जल कल के महाप्रबंधक का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दे दिया। Varanasi DM Surendra Singh द्वारा बडे अधिकारी के विरुद्ध की गई इस कड़ी कार्यवाई से बनारस के सभी विभाग के अधिकारी वर्ग में हड़कंप का माहौल विपात हो गया है।