Jaunpur में विवाहिता को दहेज के लिए जिंदा जलाया, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
वाराणसी: लोग कहते है कि वह समाज में औरतों को सम्मानजनक जगह दे रहे है। लोग अपने-अपने घरो में हिन्दू धर्म में मां लक्ष्मी सरस्वती और दुर्गा न जाने कितनी ही देवीयों को पूजते है। कहते है महिलाएं हर क्षेत्र और दिशा में आगे बढ़ रही है पर उन्हीं महिलाओं को जब वह घर में बहू बनाकर लाते है तो चंद रुपयों की लालच में उनकी जान लेने तक से नहीं कतराते है। आखिर यह कैसा सम्मान है जो किसी महिला की जान ही ले लें।
Jaunpur कोतवाली थाना क्षेत्र का है मामला
हम आपको बता दे कि शुक्रवार की शाम Jaunpur कोतवाली थाना क्षेत्र के चितड़ बाड़ी शकर मंडी से भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसमें पति ने दहेज में एक लाख की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाकर मारने की कोशिश की। फिर विवाहिता को झुलसी स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर वाराणसी के लिए डॉक्टरों द्वारा उसे रेफर कर दिया गया।
Jaunpur कोतवाली थाना क्षेत्र के डब्बू से हुई थी महिला की शादी
बता दे कि दो वर्ष पूर्व Jaunpur कोतवाली थाना क्षेत्र के चितड़ बाड़ी शकर मंडी निवासी डब्बू नामक युवक से वाराणसी पुरानी बाजार निवासी वफासी की पुत्री गुलाफ्शां की शादी हुई थीं। उसकी एक वर्ष की पुत्री भी हैं। वहीं गुलाफ्शां के बड़ी बहन सन्नो की शादी उसके भाई से हुई है। सन्नो का आरोप है कि गुलाफ्शां के पती ने उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।
मोहल्ले वालों के अनुसार डब्बू से हुआ था महिला का विवाद
फिर उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे पचास प्रतिशत झुलसा हुआ बताया है। सीओ नृपेंद्र का कहना है कि विवाहिता का बयान ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज करके कार्यवाई की जाएगी। वहीं इस मामले के सम्बन्ध में मोहल्ले वालों का कहना है कि विवाहिता ने अपने पती डब्बू से विवाद होने के बाद स्वयं को आग लगा ली।