BJP National Spokesperson जीवीएल नरसिम्हा राव बोले, सपा-बसपा में गठबंधन नहीं, भयबंधन हुआ
वाराणसी: विपक्ष पर BJP National Spokesperson और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने निशाना साधा। गठबंधन को भयबंधन बताते हुए इस बार यह दावा किया गया है कि एनडीए को 300 से अधिक सीटें लोकसभा चुनाव में मिलेंगी। पिछली बार जहां यूपी में 73 सीटें आई थी। वहीं इस बार और ज्यादा सीटें आएंगी।
जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस के लिए कहीं यह बातें
रविवार को प्रेसवार्ता में वाराणसी के गुलाब बाग स्थित कार्यालय में BJP National Spokesperson जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस के बारे में कहा कि भ्रष्टाचार में पूरा गांधी परिवार ही डूबा हुआ है। वहीं बिचौलिए क्रिश्चयन मिशेल ने ईडी की जांच में अगस्ता वेस्टलैंड में सोनिया गांधी का नाम लिया।
सपा कार्यकाल में मची थी लूटपाट
BJP National Spokesperson जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि देश सहित प्रदेश की जनता इस बात को जानती है कि किस तरह की लूटपाट सपा कार्यकाल में मची हुई थी और कैसा गुंडाराज चला सब जानते है। लखनऊ में सपा-बसपा गठबंधन के बाद सीबीआई के छापे के सवाल पर BJP National Spokesperson जीवीएल नरसिम्हा राव बोले कि कार्रवाई अदालत के आदेश पर हुई है। यह मामला कोई राजनीतिक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि गायत्री प्रजापति के प्रति अखिलेश यादव को प्रेम क्यों है जिस वजह से उनको संरक्षण देने उन्होंने प्रयास किया।
आजम खां के बयान को भुना रही भाजपा
BJP National Spokesperson जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि राहुल गांधी को विधानसभा चुनाव में साइकिल पर बैठाया गया और स्वयं हाथी पर बैठकर अखिलेश चुनाव लड़ना चाहते हैं। वह हाथी से इस बार लुढ़कने वाले हैं। शिवसेना ने आजम खां के बयान पर मंदिर तोड़ा था जिसे भाजपा भुना रही है पर बयान चमत्कारी है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे वह यूपी शिवसेना के राज्य प्रमुख बनना चाहते हैं।