आज जारी होंगे Assistant Teacher Recruitment Cut Off, योग्यता का होगा चयन

आज जारी होंगे Assistant Teacher Recruitment Cut Off, योग्यता का होगा चयन

अब शिक्षा मित्रों के लिए एक और फैसला लेगी सरकार। शिक्षा मित्रों को प्राथमिकता देने के साथ योग्यतम के चयन के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सरकार लिखित परीक्षा Assistant Teacher Recruitment Cut Off निश्चित करेगी। इस मामले के संबंध में शासन द्वारा निर्णय लिया जा चुका है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद Assistant Teacher Recruitment Cut Off जारी हो सकता है।

रविवार को परीक्षा के बाद प्रस्ताव हुआ तैयार

हम आपको बता दे कि वहीं 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की घोषणा के साथ ही Assistant Teacher Recruitment Cut Off भी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निश्चित नहीं किया गया था। जबकि सरकार ने कहा था कि Assistant Teacher Recruitment Cut Off आवेदन और परीक्षा में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को देखकर सुनिश्चित किया जाएगा। रविवार को सरकार ने परीक्षा संपन्न होने के बाद Assistant Teacher Recruitment Cut Off प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

सभी को नियमानुसार मिलेगी रियायत

वहीं सूत्रों ने बताया कि रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आयोजित परीक्षा में 4,31,466 में से 410440 (95.12 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल होने के बाद बैठक कर Assistant Teacher Recruitment Cut Off का प्रस्ताव एससी, एसटी,ओबीसी और सामान्य के लिए भी तैयार कर लिया है। इसमें नियमानुसार पूर्व सैनिकों, दिव्यांगजनों, विधवा, तलाकशुदा महिलाओं के लिए भी रियायत दी जा सकती है। वहीं Assistant Teacher Recruitment Cut Off के संबंध में अधिकारियों का मानना है कि अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से Assistant Teacher Recruitment Cut Off ऊंची रह सकती है।

सीएम योगी की मंजूरी के बाद प्रस्ताव होगा जारी

बता दे कि वहीं अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि Assistant Teacher Recruitment Cut Off प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। सीएम योगी की मंजूरी मिलने के बाद इसे सोमवार को जारी किया जाएगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.