NRI Summit 2019 में प्रवासी भारतीयों के लिए बना अलग कंट्रोल रूम, इस लेडी अफसर को मिली जिम्मेदारी
वाराणसी: सरकार उत्तर प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय समारोह को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। वाराणसी में इसी के तहत 21 से 23 जनवरी को होने वाले NRI Summit 2019 में पंडित दिन दयाल हस्तकला संकुल में एक अलग कंट्रोल रूम प्रवासी भारतीयों की सहूलियत को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
2012 बैच की पीसीएस अफसर है नीता यादव
वाराणसी की डिप्टी कलेक्टर नीता यादव को इस इस कंट्रोल रूम की प्रभारी बनाया गया है। हम आपको बता दे कि 2012 बैच की पीसीएस अफसर है नीता यादव। वाराणसी से पूर्व वह एसडीएम पद पर भी लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं। प्रवासियों की मेंहमाननवाज़ी में कोई कमी न होने पाए इसलिए वाराणसी में उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक अलग कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है।
मेहमानों की आवभगत में नहीं छोड़ना चाहते कमी
वहीं जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने इस सम्बन्ध में बताया कि हम किसी भी प्रकार की कोई कमी मेहमानों की आवभगत में नहीं होने देना चाहते हैं। जिसके लिए एक 10 ऑपरेटर वाला कंट्रोल रूम बड़ा लालपुर स्थित दिन दयाल हस्तकला संकुल में स्थापित किया जा रहा है। वाराणसी आने वाले समस्त प्रवासी भारतीयों की जिज्ञासा का इस कंट्रोल रूम में समाधान होगा।
कुल मिलाकर 26 टीमें की गई है गठित
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि कुल मिलाकर 26 टीमें इस NRI Summit 2019 के लिए सुरक्षा सहित खानपान, ऑडियंस मैनेजमेंट से लेकर शॉपिंग तक के लिए गठित की गयी हैं। वहीं हर टीम में से तीन से चार लोगों को शामिल करके कंट्रोल रूम के लिए 100 लोगों की कोर टीम गठित कर दी है। अभी से लेकर NRI Summit 2019 तक यह टीम अपनी भूमिका को निभाएगी। इसमें भिन्न-भिन्न जिम्मेदारी वीडीए वीसी सहित नगर आयुक्त, सीएमओ व अन्य अधिकारियों को सौंपी गई है।