BHU Chief Proctor पर कार्रवाई की मांग को लेकर गृहमंत्री से मिले बीएचयू के छात्र
वाराणसी: रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल BHU Chief Proctor प्रो. रोयाना सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली में मिला।
कुलपति से की गृहमंत्री ने बातचीत
गृहमंत्री से समाजवादी छात्र सभा के आशुतोष सिंह यीशु के नेतृत्व में मिलने गए छात्रों ने पिछले दिनों नर्सिंग छात्रा की पिटाई सहित निलंबन, निष्कासन की कार्रवाई, विश्वविद्यालय में छात्रों पर BHU Chief Proctor की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें सभी के बारे में बताया। यीशु ने बताया कि मामले को लेकर कुलपति प्रो. राकेश भटनागर से गृहमंत्री ने बातचीत भी की, जिसमें जल्द कार्रवाई की बात कुलपति ने कही है।
कई दलों के नेताओं से मिल चुके है छात्र
इससे पूर्व आम आदमी पार्टी सहित सपा, कांग्रेस और कई दलों के नेताओं से भी छात्र मिल चुके हैं। वहीं BHU Chief Proctor को हटाने की मांग छात्रों ने कुलपति, जिलाधिकारी सहित कई नेताओं से भी की थी। आपको पता हो कि काफी विवाद बीएससी नर्सिंग की मान्यता को लेकर भी हुआ था जिसके बाद छात्राओं से मारपीट का मामला प्रकाश में आया। वहीं सेंट्रल आफिस पर इन सबको लेकर कुछ छात्रों ने धरना शुरू किया।
मुंडन कराकर छात्रों ने जाहिर किया था विरोध
हम आपको बता दे कि पूर्व में छात्रों ने इस मामले को लेकर अपने खून से BHU Chief Proctor के विरुद्ध खत लिखकर पीएम, सीएम राज्यपाल आदि को भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही वहीं धरनारत छात्रों ने यह भी बताया था कि नर्सिंग छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट सहित विभागों में चोरी, परिसर से चंदन के पेड़ काटे जाने जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं परन्तु इसको रोके जाने के लिए कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही। सिर्फ इतना ही नहीं इस आंदोलन में अपने सिर मुंडन कराकर धरने पर भी छात्र बैठे थे और 11 बटुकों को भोज भी कराया था। BHU Chief Proctor के विरोध में इस दौरान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए थे।