बनारस में Hotel Employee फंदे पर लटका मिला, परिजनों ने लगाए ये आरोप
वाराणसी: सोमवार को नीरज गोंड उर्फ शोभू (18) भेलूपुर थाना अंतर्गत नेवादा स्थित एक Hotel Employee का शव फंदे से लटका मिला। वहीं डीरेका-लंका मार्ग पर जानकारी मिलते ही पहुंचे शोभू के परिजनों ने हंगामा और पथराव कर जाम लगा दिया। भेलूपुर पुलिस जो कि जानकारी मिलने के तकरीबन एक घंटे बाद वहां पहुंची उसने होटल मालिक सहित उसके दो भाइयों को हिरासत में ले लिया तब जाकर माहौल शांत हुआ।
Hotel Employee होटल में कुछ महीनों से कर रहा था काम
हम आपको बता दे कि शोभू जो कि कपसेठी थाना अंतर्गत बनौली गांव निवासी था वह अपने चार भाईयों में तीसरे स्थान पर था। नेवादा निवासी महेश पटेल के होटल में Hotel Employee शोभू बीते कुछ महीने से काम करता था और प्रथम तल पर स्थित टीनशेड के कमरे में रहता था। वहीं महेश के अनुसार वह ऊपर के कमरे में शाम चार बजे के लगभग गया और दरवाजा खटखटाया पर दरवाजा नहीं खुला।
Hotel Employee के परिजनों ने किया होटल मालिक पर पथराव
फिर उसने इस बात की जानकारी पुलिस सहित उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि तब तक शोभू की मां रुक्मिणी देवी
व भाई रवींद्र भी वहां पहुंच गए। वहीं होटल के मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा मचाना प्रारम्भ कर दिया एवं होटल मालिक सहित उसके परिजनों पर भी पथराव करने लगे तो जिस पर एक-एक करके पुलिसकर्मी बाहर निकल गए।
Hotel Employee के परिजनों ने लगाया जाम
वहीं मृतक के परिजनों ने बहार जाम लगा दिया। जिस वजह से डीरेका-लंका मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। वहीं ककरमत्ता-भिखारीपुर मार्ग पर भी इस वजह से जाम लग गया था। जब पुलिस द्वारा होटल मालिक सहित उसके दो भाइयों को हिरासत में ले लिया गया तब जाकर माहौल सामान्य हुआ। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने इस मामले संबंध में बताया है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। होटल मालिक सहित उसके भाई आरोप के आधार पर हिरासत में हैं। मामले में आगे की कार्यवाई तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जाएगी।