Republic Day 2019 पर 272 कैदियों की समय से पहले रिहाई संभव
वाराणसी: आजीवन सजा काट रहे 272 कैदियों को Republic Day 2019 पर रिहाई मिल सकती है। इन अपराधियों को अपराध की गंभीरता के आधार के साथ ही जेल में रहते हुए अच्छे चाल चलन को ध्यान में रखकर दया याचिका की सूची में रखा गया है। राज्यपाल को यह सूचि प्रेषित की गई है। 26 जनवरी को वहां से संस्तुति मिलने के बाद इन्हें रिहा कर दिया जाएगा।
Republic Day 2019 पर कैदियों के रिहाई पर चल रही कवायद
हम आपको बता दे कि राज्यपाल को कैदियों को संविधान के अनुछेद 161 के तहत समय से पूर्व रिहाई का अधिकार है पर इसके लिए कुछ मानक निर्धारित हैं। जिसमें वह दोषसिद्ध बंदी सम्मलित नहीं होते है जो नरसंहार एवं सामूहिक हत्या जैसी जघंन्य वारदात को अंजाम देते है। इस बार Republic Day 2019 पर दया याचिका के आधार पर इसी कड़ी में समय पूर्व दोषसिद्ध कैदियों के रिहाई की कवायद चल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं इस बार उन कैदियों को भी लाभ देने पर विचार किया जा रहा है जो कि 16 वर्ष से अधिक से उम्रकैद की सजा काट रहे है।
Republic Day 2019 पर भदोही कैदी भी रिहाई सूचि में शामिल
वहीं अपराध की गंभीरता को देखते हुए इसके लिये कारागार विभाग के आदेश पर 272 दोषसिद्ध बंदियों की सूची तैयार की गई है। जिसमें 270 कैदी केंद्रीय कारागार वाराणसी के है और एक-एक कैदी भदोही सहित गाजीपुर जिला जेल के भी सम्मलित हैं। बता दे की हत्या के मामले में यह सभी आजीवन सजा पाये हैं और 16 वर्ष से ज्यादा की सजा काट चुके हैं। वहीं डीआईजी जेल वीएस यादव ने बताया कि राज्यपाल को आजीवन सजा पाये इन सभी दोषसिद्ध बंदियों की सूचि भेजी गई है।